in

अमित शाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे 3 लाख हाटी : बलदेव तोमर

अमित शाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे 3 लाख हाटी : बलदेव तोमर

अमित शाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे 3 लाख हाटी : बलदेव तोमर

55 वर्षो का हाटीयो का तप पूर्ण, अमित शाह की राह ताक रहा गिरीपार बल्देव तोमर

देश के गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के शानदार भव्य स्वागत की तैयारी में गिरीपार लग चुका है । यह अवसर संपूर्ण गिरीपार के लिए भावनात्मक और इंतजार से भरा है।

वर्ष 1967 से यह गिरिपार का सबसे बड़ा सामाजिक मुद्दा रहा है । हमारे पड़ोसी क्षेत्र जौनसार बावर को 1967 में जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्राप्त हुआ लेकिन कांग्रेस की हाटी विरोधी मानसिकता के कारण हमारा यह मुद्दा 55 वर्ष संघर्ष करता रहा।

बलदेव तोमर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यह गिरीपार को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा तोहफ़ा प्रदान किया है, 3 लाख 15 हजार लोगो के दर्द को केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के ईमानदार प्रयासों के कारण यह मुद्दा सिरे चढ़ा है। इस के लिए गिरीपार की समस्त जनता की तरफ से मैं केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का आभार वयक्त करते है ।

Bhushan Jewellers Dec 24

तोमर ने कहा की गिरिपार का हर युवा, बजूर्ग, माता, बहन और बेटियां आज पलके बिछा के अमित शाह का इंतजार कर रहे है विकास की दृष्टि से जनजातीय क्षेत्र होने से हमारे क्षेत्र में अनेक प्रकार के बदलाव तय है । शेक्षिणक स्तर, आर्थिक स्तर , सामाजिक स्तर और हर स्तर पर गिरिपार का विकास होना तय है लेकिन यह कार्य केवल तभी संभव हुआ है जब देश में मोदी और प्रदेश में जय राम की डबल इंजन सरकार चल रहीं है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

उन्होंने बताया की इस आंदोलन को पूर्ण करवाने के लिए जो भूमिका जय राम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने निभाई है वो सामान्य नहीं है । आरजीआई से संवाद और नोडल एजेंसी का निर्माण, यह सब कार्य केवल जय राम ठाकुर के अथक प्रयासों का परिणाम है।

उन्होंने बताया कि हाटी आंदोलन के नियमित केंद्रीय हाटी समिति की भूमिका भी विशेष रही है, 1967 से इस आंदोलन को निरंतर आगे बढ़ाया है इस आंदोलन में युवाओं, माताओं, बहनों और बुजुर्गों का भी बड़ा आशीर्वाद रहा है तभी आज यह लक्ष्य डबल इंजन सरकार के आशीर्वाद के कारण पूर्ण हुआ है। समस्त गिरिपार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करने के लिए विशेष रूप से इंतजार कर रही है ।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े एटीएम को लूटने का प्रयास, एक शातिर काबू तीन फरार

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े एटीएम को लूटने का प्रयास, एक शातिर काबू तीन फरार

भाजपा का चुनावी थीम सॉन्ग हिमाचल की पुकार, फिर भाजपा सरकार लॉन्च करेंगे अमित शाह

भाजपा का चुनावी थीम सॉन्ग हिमाचल की पुकार, फिर भाजपा सरकार लॉन्च करेंगे अमित शाह