in

अरे वाह अब आप भी Youtube पर इन Videos को अपलोड करके कमा सकते हैं लाखों, इन बातों का रखना होगा ध्यान

अरे वाह अब आप भी Youtube पर इन Videos को अपलोड करके कमा सकते हैं लाखों, इन बातों का रखना होगा ध्यान
अरे वाह अब आप भी Youtube पर इन Videos को अपलोड करके कमा सकते हैं लाखों, इन बातों का रखना होगा ध्यान

अरे वाह अब आप भी Youtube पर इन Videos को अपलोड करके कमा सकते हैं लाखों, इन बातों का रखना होगा ध्यान

आज घर बैठे अपने स्किल के अनुसार ऑनलाइन अर्निंग करना युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। Youtube से कमाई करने की बात तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन ये कमाई हर कोई नहीं कर पाता है।

Youtube ने इसको लेकर पहले ही एक पॉलिसी बना दी थी। उस प्रोग्राम के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। अगर आप उस प्रोग्राम को जाने बिना केवल वीडियो अपलोड करने पर ही ध्यान देते हैं तो इससे कोई खास कमाई तो नहीं होने वाली है।

यही वजह है कि कई बार वीडियो अपलोड करने के बाद भी आपके अकाउंट में कोई पैसे नहीं आते हैं। तो चलिये आपको पहले इन चीजों के बारे में ही बताते हैं…

Bhushan Jewellers Dec 24

Youtube Partner Program (YPP) नाम से यूट्यूब की एक पॉलिसी है। इस पॉलिसी पर खरे उतरने वाले यूजर्स को ही यूट्यूब की तरफ से वीडियो के बदले भुगतान किया जाता है। कमाई करने का सोच रहे हैं तो आपका यूट्यूब चैनल YPP का हिस्सा होना चाहिए।

Youtube कहता है कि इस प्रोग्राम में उसे ही जगह दी जाएगी जिसके चैनल के 1,000 सब्सक्राइबर्स होंगे। Youtube Studio पर जाकर इस प्रोग्राम के बारे में मौजूद सभी जानकारी हासिल की जा सकती है।

इसके साथ ही यूट्यूब का कहना है कि YPP का कोई भी सदस्य एक ही वीडियो को बार-बार अपलोड नहीं कर सकता है। ऐसा करने वाले यूट्यूब यूजर्स को कभी भी इस प्रोग्राम से बाहर का रास्त दिखा दिया जाएगा।

इसके साथ ही कंपनी के पास पूरा अधिकार है कि वह किसे इस प्रोग्राम का सदस्य बनाना चाहती है या नहीं। एक बार सदस्य बनने के बाद भी लगातार यूट्यूब की पॉलिसी का पालन करना होता है।

पालन नहीं करने वाले यूजर्स पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। जिसके बाद उनका अकाउंट तक सस्पेंड करने का अधिकार भी यूट्यूब के पास होता है।

कौन से वीडियो भूलकर भी न करें अपलोड?

अब बात आती है कि ऐसे कौन-से वीडियो हैं, जिन्हें भूलकर भी यूट्यूब पर अपलोड नहीं करना चाहिए। तो इसका जवाब है कि ऐसा कोई भी वीडियो जो समाज में अशांति फैलाता है या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है।

ऐसे वीडियो अपलोड करने वाले चैनल्स के प्रति भी यूट्यूब लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है। अगर आपका चैनल भी इन सब मानकों पर खरा उतरता है तो आप भी यूट्यूब से आसानी से कोई वीडियो अपलोड करके 2 लाख रुपए महीने तक की कमाई कर सकते हैं।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।

Written by newsghat

लंबे इंतेजार के बाद 28 जून को लॉन्च होने जा रहा है HTC Viverse फोन, जान लें इसमें क्या होगा खास…

लंबे इंतेजार के बाद 28 जून को लॉन्च होने जा रहा है HTC Viverse फोन, जान लें इसमें क्या होगा खास…

सिरमौर के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए भी जारी होगी ये अहम गाइडलाइंस

सिरमौर के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए भी जारी होगी ये अहम गाइडलाइंस