Asha Hospital
in

अरे वाह ! एक साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी युवती, थाने पहुंचे आशिक..

अरे वाह ! एक साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी युवती, थाने पहुंचे आशिक..

अरे वाह ! एक साथ दो लड़कों से इश्क लड़ा रही थी युवती, थाने पहुंचे आशिक..

 

Shri Ram

बीती देर रात एक दिलचस्प मामला सामने आया जब एक ही लड़की के प्यार में पड़े दो आशिक आपस में भिड़ गए।

दरअसल, एक ही युवती दो अलग-अलग लोगों के साथ अलग-अलग समय पर लिव-इन में रह रही थी और दोनों युवकों को इस बात की भनक नहीं थी कि वह एक युवती के साथ लिव-इन में रह रहे हैं।

Doon valley school

गुरुवार देर रात जब यह राज खुला तो काफी हंगामा हो गया और पुलिस को समझाइश करने के लिए बीच में आना पड़ा

एयरपोर्ट थानाधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाने ले आई।

JPERC 2025

थाने जाने से पहले तक दोनों युवक उक्त लड़की को लेकर ‘वह मेरी है-वह मेरी है’ बोलते हुए लड़ते रहे, लेकिन थाने पहुंचने के बाद दोनो कहने लगे ‘नहीं वह तेरी है..उसे तू ही रख ले।’ पुलिस ने जब लड़की को थाने बुलाया तो वह एक बार थाने तो आई और फिर थाने से भाग गई।

हालांकि, पुलिस ने लड़की की पहचान उजागर नहीं की है। यह बताया गया है कि वह जयपुर शहर के बाहर की रहने वाली है और जयपुर में जगतपुरा में किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है।

चार साल से दोनों से चला रही थी चक्कर- एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पवन और बस्ती राम नाम के दो युवकों को देर रात पकड़ा है। दोनों को फिलहाल शांति भंग की धाराओं में पकड़ा गया है और आज उनके परिवार के सदस्यों को बुलाया गया है।

दोनों एक ही लड़की के साथ अफेयर में थे और इस बारे में दोनो को पता भी नहीं था। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लड़की का करीब चार साल से दोनों युवकों से अफेयर चल रहा था। लड़की कभी कुछ दिन पवन के साथ तो कभी कुछ दिन बस्ती राम के साथ लिव-इन में रह रही थी।

गुरुवार दोपहर बस्ती राम को पता चला कि उसकी कथित प्रेमिका पवन नाम के युवक के साथ है, तो बस्ती राम ने पवन की लोकेशन पूछी और मिलने की बात कही। जैसे ही पवन के बारे में बस्ती राम को पता चला तो वह उससे मिलने पहुंच गया।

बस्ती राम अपने कुछ दोस्तों को साथ लेकर गुरुवार शाम पवन का अपहरण कर एनआरआई कॉलोनी में अपने किसी मिलने वाले के फ्लैट में ले आया। जहां पर बस्ती राम और उसके दोस्तों ने पवन के साथ मारपीट की।
इस बारे में प्रेमिका को भी पता नहीं चला की उसके दोनों प्रेमी आमने-सामने हो गए हैं।

अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को उठा लाई। उसके बाद उस लड़की को फोन कर थाने बुलाया गया तो उसने सब कुछ बयां कर दिया।

इसके बाद वह लड़की थाने से भाग गई और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। आमने-सामने हुए दोनों आशिक अब खुद को कोस रहे हैं और एक दूसरे से माफी भी मांग रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

यूं बेकाबू होकर खेत में गिरी एसयूवी कार, हादसे में एक की मौत चार घायल….

यूं बेकाबू होकर खेत में गिरी एसयूवी कार, हादसे में एक की मौत चार घायल….

पांवटा साहिब-शिलाई NH पर गिरा पेड़, सड़क बंद…

पांवटा साहिब-शिलाई NH पर गिरा पेड़, सड़क बंद…