in

अलर्ट : SBI HDFC और ICICI सेविंग अकाउंट होल्डर्स ध्यान दें, अगर नहीं रखा इस नियम का ध्यान तो हमेशा रहेंगे घाटे में

अलर्ट : SBI HDFC और ICICI सेविंग अकाउंट होल्डर्स ध्यान दें, अगर नहीं रखा इस नियम का ध्यान तो हमेशा रहेंगे घाटे में
SBI HDFC और ICICI सेविंग अकाउंट होल्डर्स ध्यान दें, अगर नहीं रखा इस नियम का ध्यान तो हमेशा रहेंगे घाटे में

अलर्ट : SBI HDFC और ICICI सेविंग अकाउंट होल्डर्स ध्यान दें, अगर नहीं रखा इस नियम का ध्यान तो हमेशा रहेंगे घाटे में

आज के समय में जहां सेविंग्स अकाउंट पर बैंक एक ओर अकाउंट होल्डर्स को कई तरह की फैसिलिटी प्रदान करता है।

वहीं बैंक इसके लिए कुछ नियम-कानून भी रखते हैं, इन सबके आज ओ समय में बेसिक रूल है मिनिमम एवरेज बैलेंस का, और इस नियम के तहत आपको अपने सेविंग्स अकाउंट में एक लिमिट के अंदर बैलेंस महीने में मेंटेन करना ही पड़ता है, यानी कि हर बैंक एक औसत लिमिट सेट किया गया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

कस्टमर को हमेशा उस लिमिट तक पैसा अपने अकाउंट में रखना ही पड़ता है, यदि पैसा इस लिमिट से नीचे जाता है तो बैंक उस अकाउंट होल्डर से जुर्माना वसूलता है और जुर्माना लिमिट के अनुसार हो सकता है।

आज के समय में आमतौर पर अलग-अलग बैंकों की अपना-अपना एवरेज मिनिमम बैलेंस होता है और कुछ बैंकों की लिमिट एक जैसी होती है कुछ की अलग अलग, और हम यहां SBI, ICICI और HDFC बैंक के मिनिमम बैलेंस पर नजर डाल रहे हैं, आइए हम इन तीनों बैंक के मिनिमन बैलेंस के बारे में जानते है।

SBI के अकाउंटहोल्डर्स को कितना बैलेंस मेंटेन करना चाहिए :

आज के समय में यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है तब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग्स अकाउंट में कितना cAMB होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं।

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तब इसके लिए यह लिमिट 1,000 रुपये है, और सेमी-अर्बन इलाकों के ग्राहकों को अपने अकाउंट में 2,000 रुपये रखना पड़ता है, और वहीं, मेट्रो सिटी में यह लिमिट 3,000 रुपये है।

HDFC Bank में एवरेज मिनिमम बैलेंस :

वर्तमान समय में यदि आप एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने जा रहे है, तब निजी सेक्टर के इस बड़े बैंक में एवरेज मिनिमम बैलेंस की लिमिट भी रेजिडेंसी पर ही निर्भर करती है, और शहरों में यह लिमिट 10,000 रुपये, सेमी-अर्बन एरिया में 5,000 रुपये तथा रूरल इलाकों में 2,500 रुपये की लिमिट है।

ICICI Bank में क्या है लिमिट :

वर्तमान समय में यदि आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक के है तब आईसीआईसीआई बैंक में भी एचडीएफसी बैंक जितनी ही मिनिमम बैंक बैलेंस है।

शहरी इलाकों के लिए 10,000 रुपये, सेमी-अर्बन इलाकों के लिए 5,000 रुपये तथा रूरल इलाकों के लिए 2,500 रुपये की लिमिट तय किया गया है।

वैसे कुछ ऐसे भी बैंक अकाउंट हैं, जिनपर मिनिमम बैलेंस रूल का कोई असर नहीं पड़ता, यह है :

• प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट

• बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट

• पेंशनधारियों के सेविंग्स अकाउंट

• सैलरी पैकेज अकाउंट

• नाबालिग का सेविंग्स अकाउंट

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

Sirmour : साइलेंसर को modified करवाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 15 मोटर साईकल जब्त

Sirmour : साइलेंसर को modified करवाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 15 मोटर साईकल जब्त

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का पांवटा साहिब में दो दिवसीय प्रवास, ये रहेंगे कार्यक्रम

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का पांवटा साहिब में दो दिवसीय प्रवास, ये रहेंगे कार्यक्रम