Asha Hospital
in

आंंज भोज में सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत, कई परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस

आंंज भोज में सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत, कई परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस

आंंज भोज में सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत, कई परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस

 

Shri Ram

पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के आंंज भोज क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज तूफानी दौरा किया। इस दौरान उनका गांव गांव में लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया।

उन्होंने आज सुबह अपना अभियान डांडा कालाआम से शुरू किया इसके बाद किलोड, बढ़ाना , कलाथा, बेलदार, डांडा आंज, टोरू, भैला, नघेता, आगरो के बाद वह दिगाली पहुंचे।

Doon valley school

उनके नेतृत्व में यहां पर नत्थू राम, संत राम जीतराम, मुन्ना, धर्म सिंह, बालकराम अजय समेत कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की।

इस मौके पर नितिन शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी है और जो भी काम अधूरे रह गए हैं उनको भी जल्द पूरा किया जाएगा।

JPERC 2025

Written by Newsghat Desk

कुंजा मतरालियो में 23 परिवारों ने कांग्रेस को कहा अलविदा, कलाथा-बढाणा के सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत

कुंजा मतरालियो में 23 परिवारों ने कांग्रेस को कहा अलविदा, कलाथा-बढाणा के सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत

विकास किया है और करेंगे हमने अपना वादा निभाया है अब आपकी बारी : सुखराम चौधरी

विकास किया है और करेंगे हमने अपना वादा निभाया है अब आपकी बारी : सुखराम चौधरी