Fair deal
Dr Naveen
in

आढ़तियों के पास फंसे सेब बागवानों के करोड़ो, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

आढ़तियों के पास फंसे सेब बागवानों के करोड़ो, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
Shubham Electronics

आढ़तियों के पास फंसे सेब बागवानों के करोड़ो, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

सेब बागवानों ने एपीएमसी एक्ट को लागू करने की उठायी मांग

सेब बागबानों को तीन साल बाद भी मेहनत की कमाई के लिए दर- दर भटकना पड़ रहा है। आढ़तियों के पास बागबानों की करोड़ो की पेमेंट फंसी है जिसे दिलाने में सरकार भी नाकाम रही है।

बागबानों ने सरकार से मांग की है कि इसके लिए एपीएमसी एक्ट में ठोस प्रावधान किए जाए ताकि बागबानों को सेब की पेमेंट समय पर मिले। ऐसा न करने पर बागबानों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Shri Ram

सयुंक्त किसान मंच के सदस्य कुलदीप शर्मा ने कहा कि सेब बागबान आढ़तियों की मनमानी से परेशान है। 2017 से बागबानों के लाखों रुपये की अदायगी आढ़तियों ने नही की है। ऐसे में बागबानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था लेकिन वह एसआईटी भी कुछ नही कर पाई है। हर वर्ष बागबानों के साथ धोखा होता है। सरकार एपीएमसी एक्ट को लागू करें जिससे उन्हें नकद भुगतान मिल सके।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने कहा कि बागबान इस समस्या को लेकर सेब सीजन से पहले सड़को पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

Written by Newsghat Desk

सचिवालय से रिटायर पेंशनर की माैत के बाद भी पेंशन लेते रहे, यूं आया मामला सामने

सचिवालय से रिटायर पेंशनर की माैत के बाद भी पेंशन लेते रहे, यूं आया मामला सामने

IGMC में उपचाराधीन रोगी ने लगाया फंदा, अस्पताल में हड़कंप

IGMC में उपचाराधीन रोगी ने लगाया फंदा, अस्पताल में हड़कंप