अनदेखी के खिलाफ एसडीएम पांवटा साहिब को सौंपा ज्ञापन….
कहा -अब अनदेखी बर्दाश्त नहीं
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
राजपुरा ब्लॉक की आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब व बीएमओ को ज्ञापन सौंपा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बिंदु, पूनम, सोनिया, ज्योति, सोनू, रुबीना, ममता, मेहंदी, वर्षा, जसविंदर, मिलन, शबाना, अनिता, रीना ने बताया कि कोरोना के इस संकट में पिछले तीन महीनों से वह कोविशिल्ड वैक्सीनेशन में काम कर रही हैं।
सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है। उसके बाद वह फील्ड में जाकर कोरोना पेशेंट को दवाई पहुंचा रही हैं।
ये भी पढ़ें : कैबिनेट बैठक में हो सकता है कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने पर फैसला…
कोरोना संकट के बीच देहरादून में ब्लैक फंगस की दस्तक, पढ़ें क्यूं है ये खौफनाक…
ऐसे में दुख की बात यह है कि ना तो आशाओं के उस काम को कहीं रिकॉर्ड में लाया जा रहा है, ना ही इसका अलग से कोई मानदेय मिल रहा है।
सरकार कभी हजार रुपए कभी 1500 मानदेय देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है जबकि काम उनसे फ्रंट वॉरियर्स का लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : कोरोना महामारी के चलते अब सिरमौर के दवा विक्रेताओं ने लिया ये फैसला….
जब शव उठाने नहीं आया कोई, तो अंतिम संस्कार के लिए खुद विधायक पहुंचे…
एक साल तक अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा हैवान….
उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री, नेशनल हेल्थ मिशन सचिव सहित सीएमओ सिरमौर और बीएमओ राजपुरा को ज्ञापन पत्र भेजा है।
उन्होंने कहा कि वे कोरोना संकट में काम करने के लिए तैयार है। लेकिन उनका शोषण न किया जाए। बल्कि उन्हें उनके काम का सम्मान जनक मानदेय दिया जाए।
108 walon Ko kaun sa bahut Mande mil raha hai