in

क्यों ठप रही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवाएं

क्यों ठप रही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवाएं
क्यों ठप रही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवाएं

क्यों ठप रही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवाएं

दुनिया भर के यूजर्स 6 घंटे तक रहे परेशान

फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ने माफी मांगी

फेसबुक का प्रति घंटे 5,45,000 डॉलर का हुआ नुकसान

दुनिया के सबसे लोकप्रिय एप फेसबुक, व्हाट्सएप तथा फोटो शेयरिंग इंस्टाग्राम की सर्विस कल 6 घंटे तक ठप हो गई, जिसके कारण उपयोगकर्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

BMB01

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है इतनी बड़ी आउटऐज के पीछे क्या कारण है ? तो वहीं कंपनी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सर्विस बंद होने पर यूजर से माफी मांगी हैं, और उपयोगकर्ताओं से इंतजार करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है।

10.6 मिलियन से ज्यादा रिपोर्ट अब तक का सबसे बड़ा आउटएज, क्या है डीएनएस

आपको बता दें कि डाउनडेटेक्टर को इंटरनेट पर अपनी नजर रखता है कि मुताबिक पूरी दुनिया में 10.6 मिलियन से ज्यादा रिपोर्ट के साथ डाउन होना सबसे बड़ा आउटऐज था तो वहीं DNS इंटरनेट एक्सपर्ट सर्विस डाउन होने के कारण बता रहे हैं।

Bhushan Jewellers 04

आइए जानते हैं, आपको बता दें कि डीएनएस (डोमेन नेम सिस्टम) को इंटरनेट का बैकबोन कहते हैं जो आपके डाटा प्रयोग में लाए जा रहे हैं ब्राउज़र को वेबसाइट कि आई पी एड्रेस बताता है, और कंपनी को जानकारी देता है कि आई पी एड्रेस क्या है ? अगर यह गिर जाएगा तो आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ऐप का एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

आउटेज से फेसबुक का प्रति घंटे 5,45,000 डॉलर का हुआ नुकसान

आपको बता दें कि सर्विस ठप होने से 4.9% की गिरावट आई मैगजीन मापन फर्म स्टैंडर्ड मीडिया इंडेक्स के अनुसार इस आउटेज से फेसबुक को विज्ञापन में प्रति घंटे $545000 का नुकसान हुआ है।

फेसबुक के कर्मचारी भी सुबह बिल्डिंग में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनके बैचेज काम नहीं कर पा रहा था, इसी के जरिए वह बिल्डिंग में प्रवेश करते थे। वही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ने अपनी सभी यूजर्स से 6 घंटे बाधित इस सेवा के लिए माफी मांगी है।

Written by newsghat

हिमाचल में थम नहीं रही नशा तस्करी, अब चिट्टे के साथ पंजाब के 3 व्यक्ति गिरफ्तार

हिमाचल में थम नहीं रही नशा तस्करी, अब चिट्टे के साथ पंजाब के 3 व्यक्ति गिरफ्तार

लखीमपुर सामने आई रिपोर्ट : पता चल गया कौन, कैसे मरा ?

लखीमपुर सामने आई रिपोर्ट : पता चल गया कौन, कैसे मरा ?