Fair deal
Dr Naveen
in

खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?

खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?
Shubham Electronics

खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?

आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, MSP पर फँसा है पेंच…

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून वापस लेने के बाद से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि किसान पूरी तरह से आंदोलन को स्थगित कर दें।

Shri Ram

हालांकि तमाम किसान और किसान नेता आंदोलन स्थल को छोड़ चुके हैं परन्तु यह संख्या उतनी नही है कि यह मान लिया जाये कि आंदोलन स्थगित हो गया है परंतु उम्मीद है कि जल्द ही आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय हो सकता है।

आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक..

Bhushan Jewellers 2025

सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक कुछ बिंदुओं पर अस्पष्टता को लेकर किसान लगातार असमंजस में हैं और आंदोलन को पूर्णतया समाप्त करने की इच्छा में नहीं है।

इसी संदर्भ में आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है जिसमें आगे क्या करना है यह तय किया जायेगा, उम्मीद है कि आज की बैठक में आंदोलन को पूर्णतया स्थगित करने का निर्देश दे दिया जाये।

MSP पर फँसा है पेंच…

यूँ तो सरकार ने सभी तीनो कृषि कानून वापस ले लिये हैं और सरकार की अन्य कई मांगों को भी स्वीकार कर लिया है परंतु MSP का मुद्दा अभी तक हल नही हुआ है और यहीं पर पूरा पेंच फँसा हुआ है।

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है अगर कल को कुछ होता है तो वह किसके पास जायेंगे,अतः MSP पर स्थिति स्पष्ट होने की सूरत में ही कुछ हल निकलने की संभावना है।

Written by Newsghat Desk

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed

कोर्ट ऑर्डर के साथ कर दी छेड़छाड़ Dismissed की जगह लिख दिया Allowed

सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण…..

सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण…..