Fair deal
Dr Naveen
in

जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल लगाएगा 75 फ्री मेडिकल कैम्प : डॉ संजीव सहगल

जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल लगाएगा 75 फ्री मेडिकल कैम्प : डॉ संजीव सहगल
जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल लगाएगा 75 फ्री मेडिकल कैम्प : डॉ संजीव सहगल
Shubham Electronics

जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल लगाएगा 75 फ्री मेडिकल कैम्प : डॉ संजीव सहगल

कफोटा में फ्री मेडिकल जांच कैम्प के दौरान जांच 350 रोगी, निशुल्क दवाएं वितरित…

 

Shri Ram

उत्तर भारत की प्रतिष्ठित मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए जगदीश चन्द जुनेजा ट्रस्ट की स्थापना की है जिसके अंतर्गत जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से चलाया जा रहा है।

इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण और योग्य डॉक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हैं। इस हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र के लोंगों को सस्ते दर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है।

Bhushan Jewellers 2025

हॉस्पिटल प्रबंधन के डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में मैनकाइंड हॉस्पिटल प्रबंधन ने क्षेत्र के दूर दराज इलाके में 75 फ्री मेडिकल कैम्प लगाने का लक्ष्य रखा है, प्रबंधन ने तीन प्रकार के कैम्प उल्लेखित किये हैं, पहला जिसमें प्रायः सभी एक्सपर्ट करीब 8-10 डॉक्टर्स होंगे।

दूसरा कैम्प 3 एक्सपर्ट डॉक्टर्स होंगे जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ, महिला व बाल रोग विशेषज्ञ तथा दन्त रोग विशेषज्ञ रहेंगे तीसरा बच्चों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प हर रविवार को हॉस्पिटल में ही लगाया जायेगा। सभी मेडिकल कैम्प पूर्णतः निःशुल्क होंगे। जिसमे मौके पर जांच और सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध होंगी।

इसी श्रृखला में आज एक फ्री मेडिकल कैम्प क्षेत्रीय विकास समिति व व्यापार मंडल कफोटा के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।

जिसमें डॉ. शैलेन्द्र रावल एमडी मेडिसिन, डॉ. अवकाश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजुल चंचानी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अर्चना कश्यप बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ.आशिमा दन्त रोग विशेषज्ञ और डॉ. अमित मंगला नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ व पैरा मेडिकल स्टाफ ने लगभग 350 रोगियों की जांच की उनका परिक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गईं।

इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन से डॉक्टर संजीव सहगल, पीआरओ रामलाल, संजय, अंकुश नरेश शड़वाल अध्यक्ष क्षेत्रीय विकास समिति वीर विक्रम सिंह अध्यक्ष व्यापार मंडल कफोटा , तपेंद्र सिंह ,कपिल ठाकुर, ज्ञान चौहान, प्रवीण पुंडीर, तूलाराम शर्मा, भरत शर्मा और जगदीप शर्मा उपस्थित रहे व सहयोग किया।

Written by newsghat

जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल लगाएगा 75 फ्री मेडिकल कैम्प : डॉ संजीव सहगल

CIBIL Score : Loan लेने के इच्छुक हैं तो जान लें कि कैसे सिबिल स्कोर के जरिए कर्ज लेना हो जाता है आसान….

CIBIL Score : Loan लेने के इच्छुक हैं तो जान लें कि कैसे सिबिल स्कोर के जरिए कर्ज लेना हो जाता है आसान….