in

जहरीली शराब का असर, 31 से अधिक मरे, जांच की मांग..

जहरीली शराब का असर, 31 से अधिक मरे, जांच की मांग..

देश के इस हिस्से में हुए सबसे ज्यादा हादसे, सियासत शुरू

दीपावली हो या कोई अन्य पर्व ,भारतीय समाज मे नशा खुशियों का एक हिस्सा बन गया है तभीतो कोई भी पर्व हो या खुशी का अन्य कोई मौका, लोग कुछ करें या न करें पर नशे का इंतज़ाम और प्रयोग जरूर करते हैं।

इस दीपावली भी ऐसा ही हुआ और परिणाम यह निकला कि खुशियां मातम में तब्दील हो गईं और जहरीली शराब ने 31 से भी अधिक लोगों की जान के ली।

BKD School
BKD School

देश के इस हिस्से में हुए सबसे ज्यादा हादसे…

जहरीली शराब पीकर मरने की खबर बिहार राज्य से आ रही है जहाँ पर अब तक 31 से भी अधिक लोग इस जहर का शिकार हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक दीपावली के जश्न पर शराब पीकर मरने वालों में 20 लोग गोपालगंज से तो 11 लोग बेतिया क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।

इतना ही नहीं इससे भी घातक सूचना यह है कि कुछ लोगों की हालत तो मौत से भी बदतर हो गयी है क्योंकि जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों के आंखों की रौशनी चली गयी है और उनका पूरा जीवन गहरे अंधेरे में डूब गया है।

गौरतलब है कि बिहार में शराब प्रतिबंधित है ऐसे में इतनी बड़ी कालाबाजारी जाँच का विषय बन गया है।

भड़के तेजस्वी यादव, नीतीश को बताया जिम्मेदार…

जहरीली शराब से होने वाली मौत पर तेजस्वी यादव ने काफी तीखा पटलतवार करते हुये नीतीश सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि यूँ तो बिहार में शराब प्रतिबंधित है पर यह सब सिर्फ कागज़ों पर है।तेजस्वी ने लिखा कि जहरीली शराब से बिहार में दीवाली के दिन सरकार द्वारा 35 से अधिक लोग मारे गये।

किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराब बंदी है अन्यथा खुली छूट है क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट है।

बहरहाल सियासत तेज हो गयी है इस बीच जहरीली शराब के सेवन से हुई 31 से भी अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जो बड़ी जाँच का विषय है।

Written by Newsghat Desk

खतरनाक हुआ देश का ये शहर, हो जाएं सचेत….

खेल कूद प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए 8 से 10 नवम्बर तक करें पंजीकरण