in

जिला स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की बैठक आयोजित, सरकार से की ये मांग

जिला स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की बैठक आयोजित, सरकार से की ये मांग

जिला स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की बैठक आयोजित, सरकार से की ये मांग

 

जिला मुख्यालय नाहन में रविवार को आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।

दरअसल इस बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों का डाटा सरकार को समय पर उपलब्ध न करवाए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

Bhushan Jewellers Dec 24

आउटसोर्स कर्मचारियों के मुताबिक सरकार ने हाल ही में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक कमेटी गठित की है, जो संबंधित कर्मचारियों का डाटा सरकार के समक्ष रखेगी, लेकिन अभी तक प्रदेश के 40000 आउटसोर्स कर्मचारियों का डाटा प्रदेश सरकार के समक्ष नहीं रखा गया है।

लिहाजा सरकार को जल्द से जल्द बचे हुए कर्मचारियों का डाटा सौंपने की मांग की गई। बैठक में विभिन्न विभागों में तैनात आउट सोर्स कर्मचारियों का शोषण करने का भी आरोप लगाया गया।

मीडिया से बात करते हुए आउटसोर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि हाल ही विभिन्न विभागों में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को लेकर एक जिला स्तरीय यूनियन का गठन किया गया है, जिसकी बैठक आज आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि आउटसोर्स कर्मियों के लिए सरकार द्वारा हाल ही में एक सब कमेटी बनाई गई है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार संबंधित कर्मचारियों के लिए कोई ठोस स्थाई नीति बनाए, ताकि कंपनियों द्वारा किए जा रहे कर्मचारियों के शोषण को रोका जा सके।

Written by Newsghat Desk

PWD & IPH एंप्लाइज मजदूर यूनियन एटक की बैठक, सरकार से की यह अहम मांग

PWD & IPH एंप्लाइज मजदूर यूनियन एटक की बैठक, सरकार से की यह अहम मांग

निजी बस की छत पर सवारियां, पुलिस ने काटा 14,500 रुपये का चालान

निजी बस की छत पर सवारियां, पुलिस ने काटा 14,500 रुपये का चालान