नेशनल मैथमेटिक्स डे के अवसर पर चमके गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सितारे
12 मई 2023 को संपूर्ण राष्ट्र में नेशनल मैथमेटिक्स डे पूरे उत्साह से मनाया गया। पांवटा साहिब में इसका आयोजन गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारूवाला में किया गया था।
इस अवसर पर शहर के सभी विद्यालयों ने इस आयोजन में भाग लिया। यह प्रतियोगिता सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी और जूनियर ग्रुप में आयोजित की गई।
सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में उत्कर्ष तोमर ने मैथ्स ओलंपियाड में प्रथम तथा मैथ्स क्विज में अर्चित शर्मा और पीयूष पुंडीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
हमारे दैनिक जीवन में गणित विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सिमरजीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सेकेंडरी ग्रुप में एक्टिविटी कॉर्नर में अरिहंत सेवल ने प्रथम तथा मैथ्स ओलंपियाड में वंश गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर मैथ्स ओलंपियाड में अक्षित शर्मा ने द्वितीय स्थान लेकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने सभी पुरस्कार पाने वाले छात्रों की पीठ थपथपाई। वहीं विद्यालय के डायरेक्टर जीएस सैनी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन गणित के प्रति बच्चों में रुझान उत्पन्न करते हैं अतः इन्हें सकारात्मक रुप से अपनाना चाहिए।
विज्ञान का आधार गणित है और हम सौभाग्यशाली हैं कि गणित के क्षेत्र में हमारे देश के विभिन्न दिग्गजों ने अपना अतुलनीय योगदान दिया है।हमें उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ाना है ताकि एक बार फिर गणित के क्षेत्र में भारत अपना डंका बजा सके।