in

पहले युवती को भेजे अश्लील मैसेज, फिर की ये घिनौनी हरकत

पहले युवती को भेजे अश्लील मैसेज, फिर की ये घिनौनी हरकत

पहले युवती को भेजे अश्लील मैसेज, फिर की ये घिनौनी हरकत

हिमाचल में पेश आई वारदात, पुलिस ने किया मामला दर्ज

महिला पुलिस में एक युवति को अश्लील मैसेज भेजने और उसके कमरे पर आकर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

महिला पुलिस थाना बद्दी में दी शिकायत में युवती ने बताया कि नालागढ़ के एक गांव की रहने वाली और नालागढ़ में किराये के मकान में अपनी बहन के साथ रहती है। यह पी एंड जी कंपनी में नौकरी करती है और 20 दिन पहले अपने किराये के कमरे पर जा रही थी।

तभी रास्ते में एक लडक़ा जिसे यह जानती नहीं इसे मिला और कहने लगा कि मैं योगा सिखाता हूं और लड़कियों को सरकार की तरफ से योगा सीखने पर 1 हजार रूपया मिलता है। लडक़े के काफी देर तक सब बातें कहने के बाद इसने अपना नंबर उसे दे दिया।

Bhushan Jewellers Dec 24

जिसके बाद 16 दिसंबर को इसे व्हाटसैप पर अलग अलग नंबरों से अश्लील मैसेज आने लगे। अलग अलग नंबरों से फोन करने वाले अंजान व्यक्ति ने इससे अश्लील बातें कि और धमकियां दी। इतना ही नहीं अंजान व्यक्ति न इसे वीडियो कॉल करके अपना गुप्तांग भी दिखाया।

यह अंजान व्यक्ति अचानक सुबह 6 बजे इसके किराये के कमरे पर पहुंच गया और उस समय इसकी छोटी बहन भी कमरे पर सोई थी और इस व्यक्ति ने इससे बदसलूकी करने की कोशिश। जब इसने शोर मचाया तो वह भाग गया।

यह अंजान लडक़ा बार बार इसके कमरे के आसपास आता है और ब्लॉक करने के बावजूद भी अलग अलग नंबरों से इसे अश्लील वीडियो कॉल करके परेशान करता है।

युवती ने बताया कि वह बुरी तरह से परेशान है और यह अंजान लडक़ा इसके कमरे पर आने की धमकियां देता है।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि महिला पुलिस थाना में युवति की शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Written by newsghat

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है सेविंग अकाउंट, तो लें सकते है 2 लाख रुपये का फायदा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है सेविंग अकाउंट, तो लें सकते है 2 लाख रुपये का फायदा

गलत खाने पीने की आदतें बढ़ा सकती है आपका Blood Sugar Level..

गलत खाने पीने की आदतें बढ़ा सकती है आपका Blood Sugar Level..