पांवटा साहिब में आयोजित हुआ 24वां सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर, डीएसपी रमाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
पांवटा साहिब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोकला नगला में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने विद्यालय परिसर में नीम का पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य जोगीराम कन्याल ने मुख्य अतिथि को गुलदस्ता एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया, और रोड सेफ्टी क्लब पावंटा साहिब के अध्यक्ष भजन चौधरी ने काव्यात्मक शैली में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।
अपको विधित होगा कि डीएसपी ने इन दिनों सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने पर जोर दिया है, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव भी साझा किए।
तत्पश्चात प्रधानाचार्य जोगीराम कन्याल ने सड़क सुरक्षा और जीवन सुरक्षा पर जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब पावंटा साहिब के अध्यक्ष भजन चौधरी, जगजीत सिंह ,एकांत गर्ग, इंतजार अली, राजेंद्र तोमर ने अपने अपने विचार एवं अनुभव सांझा किए।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव गुप्ता, मीना मनचंदा, साजिदा बेगम, प्रभात कुमार, अजय भारद्वाज, अर्चना जैन, आदि वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे।