in

पांवटा साहिब में घर की छत पर गिरा अंजीर का विशाल पेड़, मौके पर पहुंचे तहसीलदार, फायर ब्रिगेड टीम..

पांवटा साहिब में घर की छत पर गिरा अंजीर का विशाल पेड़, मौके पर पहुंचे तहसीलदार, फायर ब्रिगेड टीम..

पांवटा साहिब में घर की छत पर गिरा अंजीर का विशाल पेड़, मौके पर पहुंचे तहसीलदार, फायर ब्रिगेड टीम..

पांवटा साहिब में कृपाल शिला गुरुद्वारा देवीनगर के पास एक पुराना विशाल अंजीर का पेड़ देर रात भारी तूफान के चलते घर की छत पर आ गिरा।

जानकारी के अनुसार तूफ़ान के कारण घर के पास लगा अंजीर का पेड़ अनिता के घर पर गिर गया व घर क्षतिग्रस्त हो गया है। पेड़ की बड़ी-बड़ी शाखाएं भी गिरकर आस-पास के घरों में फैल गई हैं और उन घरों को भारी नुकसान हुआ।

सूचना मिलते ही दमकल दल के साथ पांवटा साहिब के तसहीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे और फंसे हुए परिवारों को घर से बहार निकला।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस दौरान वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया की तूफ़ान के कारण मकानों में पेड़ गिरने से मकानों को नुकसान हुआ है। इस दौरान किसी की जान का नुक़सान नहीं हुआ है।

तसीलदार वेद प्रकाश ने बताया कि प्रभावित परिवारों को पर्याप्त राहत भी दी गई है। उन्होंने कहा की वह खुद मौके पर पहुंच कर व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की निगरानी कर रहे है।

Written by newsghat

धौलाकुआं में विद्युत बोर्ड और एसडीओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी, ग्रामीणों के किया घेराव….

धौलाकुआं में विद्युत बोर्ड और एसडीओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी, ग्रामीणों के किया घेराव….

सिरमौर में भाजपा रिवाज बदलने को तैयार, भाजपा करेगी रिपीट : विनय गुप्ता

सिरमौर में भाजपा रिवाज बदलने को तैयार, भाजपा करेगी रिपीट : विनय गुप्ता