पांवटा साहिब में डॉ. नवीन पनिष्टा का होम्योपैथिक क्लिनिक, हेयर फॉल और हेयर ग्रोथ का बेहतर इलाज
पांवटा साहिब। बालों का झड़ना आज हर उम्र के लोगों की समस्या बन चुका है। स्ट्रेस, खानपान, हार्मोनल बदलाव और लाइफस्टाइल की वजह से हेयर फॉल लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोग बिना साइड इफेक्ट वाले और लंबे समय तक असर करने वाले इलाज की तलाश में रहते हैं।
पांवटा साहिब के होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. नवीन पनिष्टा का क्लिनिक बालों की देखभाल के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभर रहा है। यहां हेयर फॉल रोकने और नेचुरल हेयर ग्रोथ के लिए होम्योपैथिक पद्धति से इलाज किया जाता है।
बिना साइड इफेक्ट, लंबे समय तक असर

डॉ. पनिष्टा बताते हैं कि होम्योपैथी का फायदा यह है कि इसमें शरीर की जड़ तक जाकर इलाज किया जाता है। दवाएं बालों की जड़ों को मज़बूत बनाती हैं और स्कैल्प की सेहत को दुरुस्त करती हैं। इससे बाल न सिर्फ गिरना बंद होते हैं, बल्कि नेचुरल तरीके से नए बाल भी आने लगते हैं।
डॉक्टर नवीन पनिष्टा का कहना
डॉ. पनिष्टा का कहना है –
“आज के दौर में हेयर फॉल एक कॉमन प्रॉब्लम है। लोग तरह-तरह के केमिकल ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका असर अस्थायी होता है। होम्योपैथी शरीर के अंदरूनी कारणों को ठीक करती है। हमारी कोशिश सिर्फ बालों को उगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे स्कैल्प को हेल्दी बनाना है, ताकि लंबे समय तक बाल मजबूत रहें।”
महिलाओं और युवाओं में बढ़ी समस्या
क्लिनिक में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं हेयर फॉल की समस्या लेकर पहुंचते हैं। लगातार स्ट्रेटनिंग, केमिकल ट्रीटमेंट और डाइट की गड़बड़ी भी बालों के झड़ने का कारण बन रही है। ऐसे मामलों में होम्योपैथिक दवाओं के साथ खानपान और जीवनशैली में सुधार की सलाह भी दी जाती है।
मरीजों का बढ़ता भरोसा
कई मरीज बताते हैं कि उन्हें यहां इलाज कराने के बाद फर्क महसूस हुआ। कुछ ही समय में बालों का झड़ना कम हुआ और बालों की क्वालिटी बेहतर हुई। यही वजह है कि डॉ. पनिष्टा का क्लिनिक बालों की समस्या से जूझ रहे लोगों के बीच चर्चा में है।