पांवटा साहिब में युवक कर रहा था नशीली दवाइयों का कारोबार, पुलिस रंगेहाथ दबोचा
पांवटा साहिब में माजरा पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीली दवाइयों को अवैध रूप से बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता उस वक्त मिली जब पुलिस गश्त पर बाजार माजरा मेलियों, जगतपुर मिश्रवाला में थी, तभी पुलिस जब समय करीब शाम 4 बजे माजरा बाजार मौजूद थी।
तभी किसी खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से इसीलिए दवाई बेचने का काम करता है और जिसका नाम अली नवाज है। वह मिश्रवाला से अपने मोटरसाइकिल पर नहर वाले रास्ते से माजरा की तरफ आ रहा है यदि उसे तुरन्त रोक कर चैक किया जाऐ तो उसके पास से नशीले कैप्सूल बरामद हो सकते हैं।
तभी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए करीब 5.30 बजे शाम मिश्रवाला की तरफ से एक मोटरसाइकिल आया। जिस पर केवल चालक सवार था, मोटरसाईकिल को रोका गया तथा मोटरसाइकिल चालक का नाम पूछा गया।
आरोपी से उसकी पहचान पूछे जाने पर उसने अपना नाम अली नवाज पुत्र सलीम निवासी गांव व डा0 मिश्रवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 36 साल बताया है।
नाम पता पूछने के बाद उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई, तभी तलाशी के दौरान अली नवाज के दाहिने पांव में पहने हुऐ मौजे के अन्दर नशीली दवाओं के पत्ते छुपा कर रखे हुऐ थे।
जिसमें PROXYWEL SPAS के तीन पत्ते जिसमें कुल 72 कैप्सूल तथा एक छोटा पत्ता जिसमें 8 कैप्सूल कुल 80 कैप्सुल बरामद हुए है।
वही कार्यवाही करते हुए माजरा पुलिस ने बताया कि आरोपी को दवाओं के साथ हिरासत में ले लिया गया है तथा उचित कार्यवाही आरोपी के खिलाफ अम्ल में लाई जाएगी।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 22-61-85 NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।