in

पांवटा साहिब में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया…

पांवटा साहिब में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया…

पांवटा साहिब में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया…

परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे, कहा- यमुना नदी के किनारे पड़ा मिला…

उपमंडल पांवटा साहिब में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजन युवक का शव लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच शव कब्जे में ले लिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सहायता कक्ष रामपुर घाट में सूचना मिली की रामपुरघाट से एक व्यक्ति को मृत अवस्था मे लाया गया है।

Indian Public school

सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने मृतक जय सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी बरोटीवाला का शव कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है।

Bhushan Jewellers 2025

पुलिस को पूछताछ में मृतक जय सिंह के भाई भजन सिंह ने बताया कि वह पेशा परचून की दुकान करता है। यह दो भाई है यह रामपुरघाट रहता है तथा जयसिंह बरोटीवाला अपने परिवार के साथ रहता था।

जय सिंह के डिप्रेशन का इलाज देहरादून व सहारनपुर से चल रहा था। पहले जय सिंह नशा करने का आदी था लेकिन अब वह कोई नशा नही करता था ।

29 नवंबर को वह अपनी दुकान में बैठा था तो इसे इसकी भाभी सतवीर कौर का फ़ोन आया कि जय सिंह घर से 2 बजे का गया है जो अब तक नही आया है। जय सिंह यमुना नदी के किनारे पड़ा है।

यमुना नदी की वेली में तलाश करते हुए देखा कि जय सिंह नीचे पड़ा था साथ मे स्कूटर खड़ा था। जय सिंह ने थोड़ी गर्दन हिलाई और वहां पर इसने रिश्तेदारों को बुलाया तथा उनकी मदद से जय सिंह को इलाज हेतु सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद जय सिंह को मृत घोषित कर दिया।

इन्होंने अपने भाई का शरीर व कपड़े अपने तौर पर वे पुलिस के सामने भी चैक किए तो जय सिंह की नाश पर कोई चोट का निशान नही पाया गया। जेब से कोई लिखित दस्तावेज इत्यादि भी नही मिला है। इसका भाई अकसर मरने की बात करता था।

मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले को हर पहलू से जांचा जा रहा है।

Written by Newsghat Desk

कार चालक ने आईपीएच कर्मी को टक्कर मार कर किया घायल, मौके से फरार

कार चालक ने आईपीएच कर्मी को टक्कर मार कर किया घायल, मौके से फरार

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर उड़ाई नगदी, सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा…

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर उड़ाई नगदी, सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा…