in

पांवटा साहिब : 58 लख रुपए झूलों की नीलामी के साथ संपन्न हुई नगर परिषद की नीलामी प्रक्रिया! 1 लाख 17 हजार पहुंची आय

पांवटा साहिब : 58 लख रुपए झूलों की नीलामी के साथ संपन्न हुई नगर परिषद की नीलामी प्रक्रिया! 1 लाख 17 हजार पहुंची आय

पांवटा साहिब : 58 लख रुपए झूलों की नीलामी के साथ संपन्न हुई नगर परिषद की नीलामी प्रक्रिया! 1 लाख 17 हजार पहुंची आय

पांवटा साहिब : 58 लख रुपए झूलों की नीलामी के साथ संपन्न हुई नगर परिषद की नीलामी प्रक्रिया! 1 लाख 17 हजार पहुंची आय

पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले नगर परिषद के ऐतिहासिक होली मेले की नीलामी प्रक्रिया आज झूलों की नीलामी के साथ संपन्न हो गई है।

बता दें कि इस बार नगर परिषद की नीलामी प्रक्रिया नगर परिषद के लिए मालामाल साबित हुई है। झूलों की नीलामी 58 लाख प्लस जीएसटी में हुई, जिससे नगर परिषद को अच्छी-खासी आमदनी हुई।

Indian Public school

इसके अलावा, 37 लाख रुपये में प्लॉट और 4 लाख रुपये में लाइट्स की नीलामी की गई है। खास बात यह रही कि एक ठेकेदार की 17 लाख रुपये की सिक्योरिटी राशि, जो जब्त हुई थी उसे भी इस आय में जोड़ा गया है।

Bhushan Jewellers 2025

कुल मिलाकर, इस बार नगर परिषद को 1.18 करोड़ रुपये की आय हुई, जो कि अब तक की बड़ी नीलामियों में से एक मानी जा रही है।

Sdm गुंजीत सिंह चीमा

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी और पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार शहरवासियों को बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा। झूलों की क्वालिटी को बेहतर बनाने की योजना है, ताकि आने वाला मेला लोगों के लिए एक यादगार मेल बनाकर रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यह है तैयारी

एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि इस बार होली मेले में बड़े कलाकारों को बुलाने का प्लान है ताकि पावंटा साहब की जनता इसका भरपूर आनंद ले सके तथा लोगों का बेहतर मनोरंजन हो।
मेले में आयोजित होने वाली दो पंजाबी और एक पहाड़ी नाइट पावंटा वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। इसके अलावा लोकल कलाकारों को भी अपने प्रतिभाएं दिखाने का मौका मिलेगा।

जल्द शुरू होगी होली मेले की तैयारियां

नगर परिषद आने वाले दिनों में अगली नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाली है, ताकि होली मेले को धूमधाम से मनाया जा सके। अधिकारी इस बार की नीलामी को सफल मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले आयोजनों में भी नगर परिषद को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।

 

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब : 58 लख रुपए झूठों के नीलामी के साथ संपन्न हुई नगर परिषद की नीलामी प्रक्रिया! 1 लाख 17 हजार पहुंची आय

पांवटा साहिब : 58 लख रुपए झूठों के नीलामी के साथ संपन्न हुई नगर परिषद की नीलामी प्रक्रिया! 1 लाख 17 हजार पहुंची आय

Sirmour News : सिरमौर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत मिली एक और बड़ी सफलता! 11.8 ग्राम चिट्टे सहित नकदी बरामद….

Sirmour News : सिरमौर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत मिली एक और बड़ी सफलता! 11.8 ग्राम चिट्टे सहित नकदी बरामद….