in

पास लेने के पीछे दो गुटों में जोरदार भिड़ंत, बेसबॉल के बल्ले से तोड़ गाड़ी के शीशे…..

पास लेने के पीछे दो गुटों में जोरदार भिड़ंत, बेसबॉल के बल्ले से तोड़ गाड़ी के शीशे…..

पास लेने के पीछे दो गुटों में जोरदार भिड़ंत, बेसबॉल के बल्ले से तोड़ गाड़ी के शीशे…..

 

पास ना देने पर 2 कार सवार आपस में भिड़ गए। झगड़ा बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि कार सवार ने दूसरी गाड़ी के शीशे को बेसबॉल के डंडे से तोड़ दिया। जिसमें कार में सवार तीन लोगों को चोटें भी आई है।

जानकारी के मुताबिक, जिस विटारा ब्रेजा गाड़ी पर हमला किया उसमें सवार 3 लोग जालंधर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुबारिकपुर में पास लेने के लिए इनोवा गाड़ी वालों से कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद इनोवा गाड़ी वाले हमसे आगे निकल गए। मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के चिंतपूर्णी का है।

Bhushan Jewellers Dec 24

जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि थनीकपूरा फ्रूट चार्ट मोड़ के पास हमने अपनी गाड़ी उनसे आगे निकाल ली और चिंतपूर्णी की तरफ चल पड़े। इस बीच चिंतपूर्णी बैरियर से आगे उन्होंने इनोवा गाड़ी एकदम से हमारी गाड़ी के आगे लगा दी। इसके बाद गाड़ी में से युवक उतरे और बेसबॉल से गाड़ी पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इतना होने पर स्थानीय लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और बीच बचाव करने लगे और किसी तरह मामले को शांत नहीं की कोशिश करने लगे और पुलिस को भी सूचित कर दिया।

सूचना मिलते ही चिंतपूर्णी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और दोनों पक्षों की बातचीत सुन उन्हें थाने में ले गई जहां पर मामले की खोजबीन की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सहित हमीरपुर के दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, सुक्खू के नेतृत्व में जताई आस्था…

आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सहित हमीरपुर के दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, सुक्खू के नेतृत्व में जताई आस्था…

Netflix : अब Netflix सस्ते प्लान में देगा फुल एंटरटेनमेंट, जानिए क्या है प्लान की खासियत ?

Netflix : अब Netflix सस्ते प्लान में देगा फुल एंटरटेनमेंट, जानिए क्या है प्लान की खासियत ?