Fair deal
in

पुलिस ने किया भैंसों से भरा ट्रक जब्त, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज….

पुलिस ने किया भैंसों से भरा ट्रक जब्त, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज….
Shubham Electronics
Paontika Opticals

पुलिस ने किया भैंसों से भरा ट्रक जब्त, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज….

पुलिस ने भैंसों से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में सवार दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला हमीरपुर जिला के मट्टनसिद्ध का है।

Shri Ram

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 बजे मट्टनसिद्ध के किसी ने ट्रक के डाले से बाहर पशु की टांग निकली देखी तो उसकी जानकारी तुरंत गश्त पर मौजूद पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने वहां को रोका और लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन ड्राइवर उसमे असमर्थ रहा।

वहीं जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो वह भैंसों से भरी हुई थी, तभी पुलिस ने ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति को ट्रक समेत हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया।

एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मट्टनसिद्ध में भैंसों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमे चालक के पास न तो ट्रक के दस्तावेज न ही ड्राइविंग लाइसैंस था जिस कारण पुलिस ने धारा 11(डी) पशु क्रूरता अधिनियम व 177, 181, 192, 196 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

पुलिस ने किया 2.64 ग्राम स्मैक बरामद, गश्त के दौरान मिली सफलता…

पुलिस ने किया 2.64 ग्राम स्मैक बरामद, गश्त के दौरान मिली सफलता…

डॉक्टर फिर पेन डाउन स्‍ट्राइक पर, सरकार के समक्ष उठाई अपनी मांगे

डॉक्टर फिर पेन डाउन स्‍ट्राइक पर, सरकार के समक्ष उठाई अपनी मांगे