in

बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो पहले इसे जान लें ये बात

बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो पहले इसे जान लें ये बात
बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो पहले इसे जान लें ये बात

बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो पहले इसे जान लें ये बात

2021 में सबसे ज्यादा बिकी है Hero Splendor

जरूरत से ज्यादा महत्व लोग अपने शौक को देते हैं कुछ लोग कार की अपेक्षा बाइक के ज्यादा शौकीन होते हैं।

Indian Public school

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक है और कोई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार मार्केट की स्थिति और टॉप बाइक के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

2021 में सबसे ज्यादा बिकी है Hero Splendor

Bhushan Jewellers 2025

आपको बता दें कि सत्य 2021 के आंकड़ों के मुताबिक बाइक लवर्स की सर्वाधिक पसंद Hero Splendor रही है बताया जा रहा है कि कंपनी ने 2021 में इसकी कुल 2,41,703 यूनिट्स बेची है।
आपको ज्ञात होगा कि इसकी कीमत 63 हजार से शुरू होती है।

दूसरे नंबर पर है Honda CB Shine

2021 के आंकड़े बताते हैं कि बिक्री के तौर पर बाइक लवर्स की दूसरी बड़ी पसन्द Honda CB Shine रही है जिसकी कुल 1,29,926 यूनिट बिकी।

आपको बता दें कि Honda CB Shine की कीमत 57 हजार से शुरू होती है।

Hero HF Deluxe में भी है दम

आंकड़े बताते हैं कि 39000 की कीमत से शुरू होने वाली Hero HF Deluxe गाड़ी पिछले महीने 1,14,575 यूनिट बिक्री के साथ तीसरे पायदान पर रही।

चौथे स्थान पर आई बजाज पल्सर

अगस्त 2021 में बजाज पल्सर की कुल 66,107 यूनिट बिक्री हुई थी और यह ग्राहकों की पांचवी बड़ी पसंद बनकर उभरी थी। आपको बता दें कि इसकी शुरुआत 70 हजार से होती है।

बजाज प्लेटिना है पांचवी पसंद

ग्राहकों की पसंद के अनुरूप बाजार में पांचवा स्थान बजाज प्लेटिना ने बनाया है प्लेटिना भी पिछले महीने 56,615 यूनिट बेची गई इसी इसकी शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये बताई गई।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में 27 सितंबर को 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19  टीकाकरण

पांवटा साहिब में 27 सितंबर को 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

शक के आधार पर रोका व्यक्ति, पुलिस ने बैग से बरामद की चरस की बड़ी खेप

शक के आधार पर रोका व्यक्ति, पुलिस ने बैग से बरामद की चरस की बड़ी खेप