in

ब्यास नदी ने उगला युवक का शव, एक सप्ताह पहले लगा दी थी छलांग

ब्यास नदी ने उगला युवक का शव, एक सप्ताह पहले लगा दी थी छलांग

ब्यास नदी ने उगला युवक का शव, एक सप्ताह पहले लगा दी थी छलांग

सीहोरपुल से ब्यास में एक सप्ताह पहले लगाई थी छलांग

परिजनों ने की शव की शिनाख्त, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Bhushan Jewellers Dec 24

चौडू के साथ लगते पताजी पतन में पानी में मिला शव

हिमाचल प्रदेश में करीब एक सप्ताह बाद ब्यास नदी ने युवक का शव उगला है। एक सप्ताह पहले युवक ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला हमीरपुर जिला के उपमंडल सुजानपुर का है। यहां ग्राम पंचायत भलेठ के 24 वर्षीय युवक का शव ब्यास नदी ने नादौन के पताजी पतन में जाकर मिला है। बता दें कि एक सप्ताह पहले युवक ने सुजानपुर के सिहोर पुल से ब्यास नदी में छलांग दी थी।

पुलिस ने युवक की तलाश में सर्च अभियान भी चलाया गया। मगर कोई कामयाबी नहीं मिल पाई। इस बीच पुलिस को पुल से युवक का फोन व कपड़े भी बरामद हुए थे।

आज सोमवार को चौडू के पताजी पतन में ब्यास नदी के पानी में शव तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना नादौन पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पता चला कि यह छलांग लगाने वाला ही युवक है।

पुलिस द्वारा घटना वाले दिन मौके से पुल से कपड़े व फोन बरामद किए थे, जिससे अंदाजा लगाया गया था कि युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Written by

हिमाचल में HRTC की बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल

हिमाचल में HRTC की बस व ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल

सड़क हादसा : एचआरटीसी की बस और टिप्पर भिड़े, छोटे वाहन भी आए चपेट में..

सड़क हादसा : एचआरटीसी की बस और टिप्पर भिड़े, छोटे वाहन भी आए चपेट में..