मालगी-सारा के जंगलों में दिखा दुर्लभ किंग कोबरा
वनमण्डल पांवटा साहिब के वनरक्षक विजय कुमार द्वारा मालगी सारा के जंगलों में दुर्लभ किंग कोबरा को देखा गया।
पांवटा समेत प्रदेश के सभी वनमण्डल में इस समय तेंदुए व भालू कi गणना कार्य जोरों पर है। इस सर्वे के दौरान वनरक्षक ने अपने मोबाइल कैमरे से किंग कोबरा की तस्वीर ली जिसपर सांप के किंग कोबरा होने की पुष्टि हुई।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
यह दूसरे मौका है जब पांवटा साहिब के वन क्षेत्र में किंग कोबरा देखा गया है। इस से पहले पिछले वर्ष गिरिनगर के जंगलों में किंग कोबरा के होने की पुष्टि वायरल हुए वीडियो के माध्यम से हुई थी।
गौरतलब है के पिछले वर्ष तक किंग कोबरा के हैबिटेट (प्राकृतिक वास) को उत्तर भारत में केवल उत्तराखंड तक ही सीमित माना जाता था परंतु उत्तराखंड के साथ लगते पांवटा के जंगलों में दिखने के बाद विशेषज्ञों द्वारा इसके प्राकृतिक वास की अब पुनर्व्यख्या की जायेगी।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।