in

मिट्टी की खुदाई में मिले चांदी के सिक्के मच गई लूट

मिट्टी की खुदाई में मिले चांदी के सिक्के मच गई लूट

मिट्टी की खुदाई में मिले चांदी के सिक्के मच गई लूट

पुलिस के पहुंचने पर भाग गए ग्रामीण, 50 से ज्यादा संख्या में मिले चांदी के सिक्के

चुरुली पंचायत स्थित नाव डूबा गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकलने के बाद लूट सी मच गई। सूचना के मुताबिक सिक्के 1906 के पहले के बताए जा रहे हैं। मामला बिहार के किशनगंज का है जहां ठाकुरगंज प्रखंड में ये घटना पेश आई।

50 से ज्यादा संख्या में मिले चांदी के सिक्के

आपको बता दें कि सिक्के तक प्राप्त किया गया जब वहां किसी काम को लेकर मिट्टी की खुदाई की जा रही थी।

Bhushan Jewellers Dec 24

सूत्रों के मुताबिक करीब 50 से अधिक संख्या में चांदी के सिक्के बरामद किए गए हैं जो कि आप इमेज में देख सकते हैं।

खेत में सिक्का मिलने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग काम छोड़कर चांदी का सिक्का खोजने में जूट गए।

पुलिस के पहुंचने पर भाग गए ग्रामीण तो कुछ ने जवाब देने से किया इंकार

आपको बता दें कि ग्रामीण बताते हैं कि गांव में बन रही सीमा सड़क का लेवल इन के लिए जब जेसीबी द्वारा मिट्टी की खुदाई की गई तो सिक्का निकलने लगा।

वहीं सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष वेदानंद ने बताया कि इस बात की खबर उन्हें मिली थी और पुलिस ने पहुंचकर पूछताछ किया तो ग्रामीण बयान देने से पीछे हट गए हमें अन्य जानकारी प्राप्त होने पर हम आपको अवगत जरूर कराएंगे।

Written by Newsghat Desk

पठानकोट छावनी पर ग्रेनेड हमला पूरे इलाके में अलर्ट जारी

पठानकोट छावनी पर ग्रेनेड हमला पूरे इलाके में अलर्ट जारी

85 साल की उम्र में वरिष्ठ नागरिक ने जीते 3 गोल्ड मैडल, युवाओं को संदेश-फिट है तो हिट है

85 साल की उम्र में वरिष्ठ नागरिक ने जीते 3 गोल्ड मैडल, युवाओं को संदेश-फिट है तो हिट है