in

यदि आपके पास भी है 1 रुपये का ये खास सिक्का, तो आपको मिलेंगे 10 करोड़

यदि आपके पास भी है 1 रुपये का ये खास सिक्का, तो आपको मिलेंगे 10 करोड़

यदि आपके पास भी है 1 रुपये का ये खास सिक्का, तो आपको मिलेंगे 10 करोड़

यहां जानें कैसे मिलेगा ये फायदा…

यदि आपको भी पुराने सिक्के संभाल कर रखने की आदत है तो आप कुछ ही घंटों में लखपति बन सकते हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे की आपको करोड़ों रुपए मिल सकते हैं यदि आपके पास यह सिक्का है तो आइए जानते हैं इन सिक्कों द्वारा कमाई का तरीका….

इस खास सिक्के की कीमत है करोड़ों रुपये

जब यह ₹1 का सिक्का ₹10 करोड़ में नीलाम हुआ है तो यह सिक्का कोई मामूली सिक्का तो नहीं हो सकता। बता दे कि यह सिक्का अंग्रेजों के जमाने का हो सकता है। साथ ही, यह सिक्का वर्ष 1885 का होना चाहिए।

Bhushan Jewellers Dec 24

यदि आपके पास भी इस तरह का ₹1 का सिक्का है तो ऑनलाइन माध्यम से नीलाम कर सकते हैं और रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक रुपए के सिक्के की जब नीलामी की गई तो उसके बदले ₹10 करोड़ मिले। इस ऑनलाइन नीलामी में उस सिक्के को बेचने वाला व्यक्ति रातो-रात करोड़पति बन गया।

ऐसे बेच सकते हैं ये सिक्का….

यदि आपके पास भी यह एक रुपए का दुर्लभ सिक्का है तो आप इसे ऑनलाइन OLX पर बेच सकते हैं।

इस वेबसाइट पर सिक्के को खरीदने वाले व्यक्ति अच्छी-खासी रकम देते हैं।

सिक्का बेचने के लिए सबसे पहले OLX पर अपना अकाउंट रजिस्टर करें।

इसके बाद अपने सिक्के के दोनों तरफ की फोटो ले ले और यहां अपलोड कर दें।

इसके बाद अपने मोबाइल नंबर अपनी ईमेल आईडी आदि कांटेक्ट जानकारी दे दे।

वेबसाइट आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी को वेरीफाई करेगी।

अब जिस भी खरीदार को आपका सिक्का खरीदना होगा वह आपसे संपर्क कर लेगा।

यहां भी कर सकते हैं सिक्के की नीलामी….

ऐसे सिक्कों को बेचने और खरीदने के लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट होते हैं। जिस पर आपको सेलर के तौर पर अपना अकाउंट रजिस्टर करना होता है। इन वेबसाइट्स में quickr, ebay, olx, indiancoinmill, indiamart, coinbazar आदि शामिल है।

Written by Newsghat Desk

टेलीग्राम पर अब मैसेज रिएक्शन, In-App Translation फीचर्स देंगे तगड़ा एक्सपीरियंस

टेलीग्राम पर अब मैसेज रिएक्शन, In-App Translation फीचर्स देंगे तगड़ा एक्सपीरियंस

पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी की पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव…

पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी की पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव…