in

ये पांच आदतें आपके जीवन में ला सकती है कंगाली, इन्हें सुधार कर जी सकते हैं खुशहाल जीवन….

ये पांच आदतें आपके जीवन में ला सकती है कंगाली, इन्हें सुधार कर जी सकते हैं खुशहाल जीवन….

ये पांच आदतें आपके जीवन में ला सकती है कंगाली, इन्हें सुधार कर जी सकते हैं खुशहाल जीवन….

हर व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व अलग-अलग होता है कुछ लोगों में अच्छी आदतें होती है और कुछ में बुरी भी। अच्छी आदतों वाले व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान मिलता है और बुरी आदत वाले व्यक्तियों को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ये आदतें हमारे ग्रहों को मजबूत और कमजोर बनाने का काम करती है तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी आदतें हैं जिनको बदलने से आपका जीवन बदल सकता है।

ये आदतें बिगाड़ सकती हैं भाग्य-

Bhushan Jewellers Dec 24

1. पैर हिलाना

इंसान का लगातार पैर हिलाने का मतलब होता है कि आपका चंद्रमा कमजोर हैं और लगातार पांव हिलाने का मतलब है कीआपके मन में लगातार कोई बात चल रही है। लगातार पांव हिलाने से यह साबित होता है की आप मानसिक रूप से कमजोर हैं।

2. नाखून चबाना

नाखून चबाने वाले कई व्यक्तियों को आपने देखा होगा।अकसर नाखून चबाने वाले व्यक्ति को आंखो की समस्या का सामना करना पड़ता है।

3. जूठे बर्तन न धोना

रात में खाना खा कर झूठे बर्तन साफ किए बिना सोने से चंद्रमा और शनि कमजोर होते हैं कई परेशानियों समेत उन्हें असफलता का सामना करना पड़ता है।इसलिए रात में कभी भी बर्तन झूठे नहीं छोड़ने चाहिए।

4. सिस्टम फॉलो न करना

घर का सामान जैसे सामान को उथल पुथल रखना जैसे की मान लो जो लोग जूते, चप्पल या घर के सामान को सिस्टम से नहीं रखते हैं, उन्हें करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है और उनकी इस आदत को छोड़ने से रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं तथा रोजगार में स्थिरता आती है।

5. पशु-पक्षियों को दाना न डालना

अगर आप कभी भी पशु-पक्षियों को दाना नहीं डालते हैं या चारा नहीं खिलाते हैं तो इससे आपका बुध ग्रह कमजोर होता है। जिसके कारण आपके प्रत्येक कार्यों में बाधा आती है तथा कई विफलताओं का सामना भी करना पड़ता है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

केंद्रीय मंत्री के बयान से हिमाचल में विद्युत व्यवस्था के स्थिति हुई जगजाहिर : कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री के बयान से हिमाचल में विद्युत व्यवस्था के स्थिति हुई जगजाहिर : कांग्रेस

विद्युत के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा सिरमौर, लगेंगे 33 केवी के 12 सबस्टेशन

विद्युत के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा सिरमौर, लगेंगे 33 केवी के 12 सबस्टेशन