in

वाह: अब BMW लॉन्च करने जा रहा शानदार स्कूटर, फीचर्स कार जैसे और कीमत ऐसी की जानकर आ जाएंगे चक्कर

वाह: अब BMW लॉन्च करने जा रहा शानदार स्कूटर, फीचर्स कार जैसे और कीमत ऐसी की जानकर आ जाएंगे चक्कर
वाह: अब BMW लॉन्च करने जा रहा शानदार स्कूटर, फीचर्स कार जैसे और कीमत ऐसी की जानकर आ जाएंगे चक्कर

वाह: अब BMW लॉन्च करने जा रहा शानदार स्कूटर, फीचर्स कार जैसे और कीमत ऐसी की जानकर आ जाएंगे चक्कर

जानी मानी जर्मन कंपनी BMW अब भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना तेजी से विस्तार करने की ओर कदम बढ़ा रही है। आपको बता दें हाल के दिनों में ही कंपनी ने अपनी बाइक लॉन्च की थी, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया था।

अब जब BMW इस इलेक्ट्रीक स्कूटर से भी काफी उम्मीद लगा रही है। पिछले साल BMW C 400 GT maxi-scooter को कंपनी ने लॉन्च किया था जिसकी कीमत 10 लाख रुपये थी और भारी कीमत के बावजूद बाईक की ब्रिकी शानदार रही थी।

Bhushan Jewellers Nov

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन तेजी से बढ़ रहा है। आपको बता दें अब इडियन मार्केट में BMW Electric Scooter CE 04 जल्द ही लॉन्च होने वाला है। कंपनी इलेक्ट्रीक स्कूटर की लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर चुकी है।

कंपनी का क्या है प्लान

BMW ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि BMW C 400 GT maxi-scooter की सफलता पूर्वक ब्रकी ने उन्हे काफी विश्वास दिलाया है। इसके जरिए ही कंपनी अब इंडियन मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने का प्लान बना रही है।

वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी उसे सीबीयू रूट के जरिए भारतीय बाजार में लेकर आएगी। फिलहाल के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसे बनाया भी यही पर जाता है।

क्या हैं फीचर्स, इंजन और पावर

BMW C 400 GT maxi-scooter में 350cc का ‌water कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 7,500rpm पर 34bhp की पावर 5,750Nm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैंप्स, बड़ा विंडशिल्ड, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और काफी ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज है। देखने में यह काफी मस्कुलर और बड़ा है। इसका पावरफुल लुक आपकी आंखों में बस जाता है।

इसके साथ ही BMW Motorrad Connectivity सपोर्ट वाला बड़ा टीएफटी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग शॉकेट, हीटेड सीट, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डबल डिस्क ब्रेक और ABS जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

BMW Electric Scooter CE 04 बैटरी पैक

इस स्कूटऱ में 8.9 kWh की बैटरी दी गई है, Ola S1 Pro से भी ये बैटरी पैक दोगुना है। इसका मोटर 42 bhp की पावर के साथ 62 nm जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 10.25 होरिजेनटल स्किन है जैसी BMW कारों में देखने को मिलती है। टॉप स्पीड की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 की टॉप स्पीड दे सकती है। वहीं सिंगल चार्ज पर यह 130 किमी का रेंज दे सकती है।

15 लाख से अधिक हो सकती है भारत में कीमत

इस बेस BMW इलैक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये है। वहीं इसके वैश्विक बाजारों में टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 11.42 लाख रुपये है।

आपको बता दें यहां बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंपोर्ट किया जाएगा, जिसके बाद भारत में टेक्स लगने के बाद इसकी कीमत बढ़कर 15 लाख से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by newsghat

एसबीआई पांवटा साहिब में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन

एसबीआई पांवटा साहिब में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन

Share Market Tips : अगर चाहते हैं शेयर बाजार में करोड़ों कमाना, तो बचें इन 5 मिस्टेक से..

Share Market Tips : अगर चाहते हैं शेयर बाजार में करोड़ों कमाना, तो बचें इन 5 मिस्टेक से..