in

वाह ! गजब का है ये चश्मा Titan EyeX Smart Eyewear, आपके स्मार्टफोन से हो जाता है कनैक्ट, पॉवरफुल है बैटरी…

वाह ! गजब का है ये चश्मा Titan EyeX Smart Eyewear, आपके स्मार्टफोन से हो जाता है कनैक्ट, पॉवरफुल है बैटरी…

वाह ! गजब का है ये चश्मा Titan EyeX Smart Eyewear, आपके स्मार्टफोन से हो जाता है कनैक्ट, पॉवरफुल है बैटरी…

Titan EyeX Smart Eyewear : फैशन के दौर में चश्मा आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देता है। यही कारण है कि युवा पीढ़ी इसके प्रति आकर्षित रहती है। और यदि चश्मा न केवल आपकी पर्सनेलिटी को निखरे बल्कि आपकी कॉल अटेंड करे, आपके स्वास्थ्य का ख़्याल रखे और आपके समय की बचत करे तो बात ही क्या।

बेशक आपने बहुत से चश्मे पहने होंगे जो अलग-अलग साइज और डिजाइन के होते हैं। लेकिन आपने शायद ही आज तक ऐसा कोई चश्मा पहना हो जिसमें आप कॉल रिसीव कर सकते हैं साथ ही नेविगेशन कर सकते हैं।

अब आपका चश्मा नॉर्मल नहीं रह गया है और आप इससे अपने बहुत सारे काम भी कर सकते हैं जो अब तक शायद नामुमकिन लगते थे। दरअसल मार्केट में कैसा चश्मा आ गया है जो नॉर्मल चश्मा से हटकर है और यह स्मार्ट ग्लास है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

अगर आप चश्मे के शौकीन हैं तो जान ले ऐसा की एक चश्मा शानदार फीचर्स के साथ आपके लिए बाजार में है। ये चश्मा हाईटेक और गजब के फीचर्स के साथ बाजार में मौजूद है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की क्या है इस चश्मे की खासियत और बाजार में कितनी है इसकी कीमत ?

Titan EyeX Smart Eyewear : हो जाता है आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट, और क्या है खास

Titan EyeX Smart Eyewear की खास बात ये है कि स्मार्ट ग्लास में आपको टच कंट्रोल और ओपन ईयर स्पीकर्स के साथ हैंड्स फ्री कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है।

वॉइस असिस्ट : इसमें वॉइस नेवीगेशन और वॉइस नोटिफिकेशन की सुविधा उपलब्ध है। इसके इलावा फिटनेस ट्रैकर : स्टेप्स कैलोरीज और डिस्टेंस, ip54 वॉटर रेजिस्टेंट, फाइंड योर ग्लास के साथ 4 घंटे की कंटीन्यूअस प्ले ऑफर की गई है।

इन चश्मा को खासतौर से ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिनके पास समय की बेहद कमी होती है। इसके साथ ही साथ वह कुछ नए गैजेट एक्सप्लोर करना चाहते हैं। स्मार्ट ग्लास देखने में किसी आम चश्मे जैसे ही लगते हैं लेकिन इनका काम बेहद ही यूनिक है।

Titan EyeX Smart Eyewear Price : जिस स्मार्ट ग्लास कि हम बात कर रहे हैं वह Titan EyeX Eyewear है जिसे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। मार्केट में इसे ₹9999 में लॉन्च किया गया है। ये मार्केट में यह आसानी से अवेलेबल हैं जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से खरीद सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

HighCourt Decision : अब WhatsApp Group में आया गलत मैसेज तो एडमिन नहीं होंगे जिम्मेदार

HighCourt Decision : अब WhatsApp Group में आया गलत मैसेज तो एडमिन नहीं होंगे जिम्मेदार

Cryptocurrency : अब क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नही कर पाएंगे भ्रामक विज्ञापन, ASCI ने जारी किए नए दिशानिर्देश

Cryptocurrency : अब क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नही कर पाएंगे भ्रामक विज्ञापन, ASCI ने जारी किए नए दिशानिर्देश