Asha Hospital
in

विहिप हिमाचल प्रान्त की दो दिवसीय बैठक संपन्न, भावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की

विहिप हिमाचल प्रान्त की दो दिवसीय बैठक संपन्न, भावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की

विहिप हिमाचल प्रान्त की दो दिवसीय बैठक संपन्न, भावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की

विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत की दो दिवसीय बैठक जोकि शिमला उदासीन आश्रम में संपन्न हुई।

Shri Ram

प्रान्त बैठक के उद्घाटन सत्र में पूज्य महंत डा० शिवचन्द्र जी महाराज एवं समापन में पूज्य दीदी कल्याणी गिरी जी का आशीर्वचन संपूर्ण हिमाचल प्रान्त से आए हुए प्रान्त, विभाग, जिला, प्रखण्ड, के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।

बैठक में दोनों दिन विश्व हिन्दू परिषद् के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक, मातृशक्ति क्षेत्रीय संयोजिका बिना, हिमाचल प्रान्त अध्यक्ष लेखराज राणा, प्रान्त मंत्री डा सुनील जसवाल का मार्गदर्शन विभिन्न सत्रों के माध्यम से आए हुए सभी दायित्ववान कार्यकर्ता बन्धुओ एवं बहनों को प्राप्त हुआ।

जिसमें मुख्यता राष्ट्रहित सर्वोपरि एवं धर्मो रक्षति रक्षित: जो विश्व हिन्दू परिषद् का मुख्य उद्देश्य है विषय पर ही केंद्रित रहा। प्रान्त बैठक में हिमाचल प्रान्त में आगामी 6 माह में जिला, स्तर तक के होने वाले कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई एवं उसको प्रत्येक समितियों द्वारा अपने अपने जिला, प्रखण्डो में कुशलतापूर्वक करने हेतु विस्तृत योजनाएं बनाई गई।

इस बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि आगामी 12 मार्च 2023 को विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रान्त के समस्त 27 संगठनात्मक जिलों में जिला स्तर की बैठक रहेंगी। जिसके लिए प्रत्येक जिले हेतु प्रान्त के दायित्ववान पदाधिकारियों को उस जिला बैठक में रहने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।

JPERC 2025

विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश कि प्रान्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय लेख राज राणा जी द्वारा विभिन्न जिलों से आए हुए कुछ दायित्ववान कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व भी दिए गए एवं कुछ कार्यकर्ताओं के दायित्व परिवर्तन भी किए गए।

जिसमें जिला सिरमौर में मुख्य रूप से विभोर कुमार, को विभाग मंत्री विभाग सोलन, सुनील चौधरी को जिला मंत्री जिला सिरमौर, नरदेव शर्मा को जिला उपाध्यक्ष जिला सिरमौर,सुमित भाटिया को जिला मठ-मन्दिर प्रमुख जिला सिरमौर का दायित्व सौंपा गया।

इस प्रान्त बैठक में जिला सिरमौर से अन्य कार्यकर्ताओं में विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, लीगल सेल संयोजक अधिवक्ता नरेश चौधरी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका बहन सीमा देवी,
बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित पांडेय,
मुख्य रूप से भाग लिया गया !!

Written by Newsghat Desk

Himachal Latest News: सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भाखड़ा नहर में डूबे हिमाचल के दो युवक

Himachal Latest News: सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भाखड़ा नहर में डूबे हिमाचल के दो युवक

Vastu tips for career: जॉब में चाहते हैं प्रमोशन और इंक्रीमेंट तो अपनाएं वास्तु के ये रामबाण टिप्स, घर आएगी समृद्धि

Vastu tips for career: जॉब में चाहते हैं प्रमोशन और इंक्रीमेंट तो अपनाएं वास्तु के ये रामबाण टिप्स, घर आएगी समृद्धि