समाजवादी पार्टी ने लांच किया अपना चुनावी गाना, भाजपा को लगी मिर्ची….
गूंजा था खेला होइबे का नारा, भाजपा के लिये भी बना है गाना..
भारतीय राजनीति में कार्य कम और बातें ज्यादा प्रभाव डालती हैं और यही वजह है कि चुनावी मौसम में कार्य कम बातें ज्यादा होती हैं,इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी गीत लांच किया है।
इस गीत में कहा जा रहा है कि “मुँह के बल बीजेपी गिरिहै, खदेड़ा होइबे”, भोजपुरी और अवधी शब्दों के साथ बना यह गीत समाजवादी पार्टी की रैलियों में खूब गूंज रहा है और इसकी गूँज विपक्ष खासतौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओ को पसंद नहीं आ रही है।
गूंजा था खेला होइबे का नारा…
यह पहली बार नही है जब चुनाव में प्रभाव के लिये कोई दल चुनावी गीत जारी कर रहा है या इस तरह के स्लोगन बन रहे हैं बल्कि यह तो भारतीय राजनीति मे एक साधारण सी बात है आपको पश्चिम बंगाल का चुनाव तो याद ही होगा इस चुनाव में भी एक नारा बहुत जोर शोर से सुनाई दिया था और वह था खेला होइबे,,यह नारा भी भाजपा के विरुद्ध ही पनपा था और अब उत्तर प्रदेश की राजनीति ने खदेड़ा होइबे को अपना चुनावी मंत्र बनाया है।
भाजपा के लिये भी बना है गाना..
ऊपर के दोनों नारे पढ़ने के बाद किसी को यह नहीं सोंच लेंना चाहिये कि भाजपा इन सबका हथकंडों का प्रयोग नहीं करती है।
आपको बता दें की भाजपा सरकार के कार्यों और नीतियों का गुणगान करने के लिये भी पहले ही एक गीत बन चुका है जिसमे एक नामी भोजपुरी गायक गाते हुए नजर आ रहे हैं कि “आयेंगे फिर योगी ही…”।
तो जुमलों की राजनीति भारत की सबसे चर्चित राजनीति है और इस समय यह काफी तेजी पकड़ रही है।