in

सरकारी नौकरी: फूड एनालिस्ट के 417 पदों पर निकली भर्ती! 1 लाख से ज़्यादा मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी: फूड एनालिस्ट के 417 पदों पर निकली भर्ती! 1 लाख से ज़्यादा मिलेगी सैलरी

Recruitment-for-417-posts.jpg

सरकारी नौकरी: फूड एनालिस्ट के 417 पदों पर निकली भर्ती! 1 लाख से ज़्यादा मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, UPSSSC ने जूनियर फूड एनालिस्ट (Junior Food Analyst) के 417 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं।

सरकारी नौकरी: फूड एनालिस्ट के 417 पदों पर निकली भर्ती! 1 लाख से ज़्यादा मिलेगी सैलरी

ऐसे में उम्मीदवार 22 मई 2024 तक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए UPSSSC ने उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की है।

BKD School
BKD School

हालाँकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी। इस भर्ती में सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400 से 1,12400 रूपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

रिक्ति विवरण:
जनरल : 168 पद
ईडब्ल्यूएस : 41 पद
ओबीसी : 114 पद
एससी : 87 पद
एसटी : 7 पद
कुल पदों की संख्या : 417

शैक्षिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास UPSSSC PET 2023 का स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। इसके साथ ही केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ माइक्रो साइंस/ डेरी केमिस्ट्री/ फूड टेक्नोलॉजी, फूड एवं न्यूट्रिशन/ वेटरिनरी साइंस में से किसी में पोस्ट ग्रेजुएशन भी जरुरी है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Cleaning-contractors-daugh.jpg

HP News: सफाई ठेकेदार की बेटी ने क्लियर की UPSC परीक्षा! 203वां रैंक किया हासिल

Lightning-wreaks-havoc-in-H.jpg

Himachal News Alert: हिमाचल में आसमानी बिजली का कहर! आठ मवेशियों की मौत