Asha Hospital
in

सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यों में तेजी लाए विभाग : आरके गौतम

सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यों में तेजी लाए विभाग : आरके गौतम

सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यों में तेजी लाए विभाग : आरके गौतम

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्याे से पंचायतों में रहने वाले लोगों की बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उनके जीवन में भी सुधार आएगा।

Shri Ram

जिसके लिए सभी विभागों को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चल रहे विकास कार्यो में और अधिक तेजी लाने की आवश्यकता है।

यह बात सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला सिरमौर में चयनित ग्राम पंचायत बालीकोटी व पुरुवाला में चल रहे विकास कार्याे की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कही।

Doon valley school

उन्होंने अधिकारियों को योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्याे को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कार्याे की वस्तु स्थिति को डीआरडीए को उपल्बध करानेे और मासिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा।

उन्होनें बोबरी नेरा व मोहराड में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने व चमेरा व बाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने जबकि ऐराणा में व कांडी कंडियारा में आंगनवाडी भवन खोलने संमंधित मामलों में विभागों को शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीओडीआरडीए कल्याणी गुप्ता सहित विभिन्न के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

JPERC 2025

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में फार्मा कंपनी में काम करने वाली तीन बच्चों की मां से दुष्कर्म….

पांवटा साहिब में फार्मा कंपनी में काम करने वाली तीन बच्चों की मां से दुष्कर्म….

एसबीआई खाताधारक हैं तो बिना एक भी रुपए के ले सकते हैं बाईक लोन

एसबीआई खाताधारक हैं तो बिना एक भी रुपए के ले सकते हैं बाईक लोन