Fair deal
Dr Naveen
in

सायरी में भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंसा, कुनिहार-शिमला मार्ग बंद

सायरी में भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंसा, कुनिहार-शिमला मार्ग बंद
Shubham Electronics
Diwali 01

सायरी में भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा धंसा, कुनिहार-शिमला मार्ग बंद

Shri Ram

कई मकानों के लिए भी खतरा हुआ पैदा

हिमाचल में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे हैं। बीती रात जिला के कंडाघाट मंडल के सायरी में भूस्खलन होने से कुनिहार-शिमला मार्ग बंद हो चुका है। इसके कारण कई मकानों को भी खतरा हो चुका है।

पिछले काफी समय से सड़क के साथ ही भूस्खलन होने के मामले सामने आ रहे थे। वहीं बीती शाम हुए भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा है।

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अर्की रवि कपूर ने बताया की भूस्खलन बीती देर शाम हुआ है। इसे देखते हुए अब इस मार्ग को बन्द कर दिया गया है।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने बताया कि काफी समय से सड़क के ढंगे में दरार आ चुकी थी और सड़क बैठने लगी थी। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क में एक तरफ पत्थर लगाएं गए थे, ताकि वाहन इस तरफ से न चल सकें। उन्होंने बताया कि फिलहाल रोड़ को डायवर्ट कर दिया गया है।

Diwali 03
Diwali 03

भारी वाहन शाल चनोग सड़क से सतड़ोल होते हुए आवाजाही कर सकते हैं। वहीं छोटे वाहन सायरी के निचले बाजार वाले रास्ते का उपयोग कर सकते हैं। वहीं भूस्खलन की जगह पर मलबा हटाकर ढंगा लगाने की तैयारी की जा रही हैं।

बता दें कि इससे पहले भी उसी जगह पर जमीन धंसने के मामले सामने आ रहे थे। ऐसे में वहां लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के एक किनारे पत्थर लगाए गए थे, ताकि वहां से वाहन न चल पाएं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते अब भूस्खलन हो चुका हैं।

Written by

Kangna Ranout Wikipedia Biography in hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

Kangna Ranout Wikipedia Biography in hindi | कंगना रनौत का जीवन परिचय

AD Full Form & History in Hindi | AD और BC का इतिहास

AD Full Form & History in Hindi | AD और BC का इतिहास