in ,

सिरमौरी बेटे ने 32 वर्षों की सेवाओं के बाद हासिल किया ये मुकाम, संभाली बड़ी जिम्मेदारी

सिरमौरी बेटे ने 32 वर्षों की सेवाओं के बाद हासिल किया ये मुकाम, संभाली बड़ी जिम्मेदारी

सिरमौरी बेटे ने 32 वर्षों की सेवाओं के बाद हासिल किया ये मुकाम, संभाली बड़ी जिम्मेदारी

पांवटा साहिब क्षेत्र के ई. एमके उप्रेती बने बिजली बोर्ड में डारेक्टर ऑपरेशन

जिला में पहली ऐसी शख्यित, जो बिजली बोर्ड में पहुंचे इस पद तक

Bhushan Jewellers Dec 24

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। फिर चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, सरकारी सेवाओं का या फिर ओर कोई। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वालों ने अक्सर जिला का मान बढ़ाया है। अब इसी कड़ी में एक ओर ऐसे चेहरे ने हिमाचल बिजली बोर्ड में उच्च पद हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।

दरअसल हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में तकरीबन 32 वर्षों की सेवाओं के बाद ई. एमके उप्रेती डारेक्टर आपरेशन के पद तक पहुंचे हैं। वह मूलतः पांवटा साहिब के भंगानी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि ई. एमके उप्रेती जिला से पहले ऐसे अधिकाराी हैं, जो बिजली बोर्ड में इस पद तक पहुंचे हैं। लिहाजा जिला के बेटे की इस उपलब्धि से यहां के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जयराम सरकार ने इस सिरमौरी बेटे को बिजली बोर्ड में बतौर डायरेक्टर आपरेशन पद पर पदोन्नति दी है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड में डायरेक्टर आपरेशन का एकमात्र पद होता है। ईं. एमके उप्रेती इससे पूर्व करीब 32 वर्ष की सेवाओं के दौरान शिमला, किन्नौर, सोलन व सिरमौर जिला में बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने वर्ष 1989 में बिजली बोर्ड में बतौर सहायक अभियंता सेवाएं ज्वाईन किया था।

यही नहीं ई. उप्रेती स्कूल समय से ही प्रतिभाशाली छात्र थे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में दसवीं में वह तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा प्री-इंजीनियरिंग की परीक्षा में भी वह हिमाचल प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहे थे। ई. उप्रेती ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय हैदराबाद से बीटेक की डिग्री हासिल करने के अलावा मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीच्यूट गुडग़ांव से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है।

बिजली बोर्ड में एसडीओ के अलावा अधिशाषी अभियंता व अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्य करने के अलावा ई. मनोज कुमार उप्रेती नवंबर 2019 से बोर्ड में बतौर चीफ इंजीनियर मैटिरियल मैनेजमेंट के पद पर तैनात थे।

उप्रेती के बतौर डायरेक्टर आपरेशन बिजली बोर्ड तैनाती से जिला सिरमौर में खुशी की लहर है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि ई. मनोज कुमार उप्रेती के भाई ई. प्रमोद उप्रेती वर्तमान में शिलाई मंडल लोक निर्माण विभाग में बतौर अधिशाषी अभियंता सेवाएं दे रहे हैं।

Written by

पांवटा साहिब में 11 सितंबर को कोविड वैक्सीनेशन का यह रहेगा शैड्यूल

पांवटा साहिब में 11 सितंबर को कोविड वैक्सीनेशन का यह रहेगा शैड्यूल

हजारों की नकदी उड़ाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

हजारों की नकदी उड़ाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे