in

सिरमौर में गहरी खाई में गिरी पिकअप, 1 की मौत, 3 घायल

सिरमौर में गहरी खाई में गिरी पिकअप, 1 की मौत, 3 घायल

सिरमौर में गहरी खाई में गिरी पिकअप, 1 की मौत, 3 घायल

सिरमौर जिला में एक पिकअप हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हुए है। हादसा पच्छाद क्षेत्र के डूगाघाट से बागथन सड़क पर कनूथ गांव के समीप पेश आया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कनूथ गांव के समीप पिकअप नंबर एचपी 71-3537 एक तीखे मोड़ पर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से सराहां सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

Indian Public school

घटना आज शाम करीब 5:30 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक सराहां से सामान लेकर पिकअप बागथन रोड पर जा रही थी। इसी बीच सामान गाड़ी से खाली करने के बाद जब पिकअप वापस आ रही थी, तो कनूथ गांव के पास एक तीखे मोड़ पर यह पिकअप सड़क से बाहर चली गई, जहां से गहरी खाई में करीब 300 फुट जा गिरी।

Bhushan Jewellers 2025

ग्रामीणों को पिकअप के गिरने की जैसे ही आवाज सुनी, वैसे ही बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर सहित अन्य लोग मौका स्थल पर पहुंचे। यहां से मृतक व घायलों को सड़क तक पहुंचाया गया।

बागथन पंचायत के उपप्रधान अनूप ठाकुर ने बताया कि एक नेपाली मूल का व्यक्ति मौका स्थल पर ही मृत हो गया था। जबकि बाकी तीन घायलों को 108 के माध्यम से सराहां ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल हादसा कैसा हुआ, इसको लेकर जांच चल रही है।

उधर पूछे जाने पर पच्छाद थाना के एसएचओ सुभाष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। एक व्यक्ति की मौत हुई है और 3 घायल हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Written by newsghat

सावधान : क्या करें जब बीमा कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम देने से करे इंकार ?

सावधान : क्या करें जब बीमा कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम देने से करे इंकार ?

दुष्कर्म : नाबालिक से दुष्कर्म कर आरोपी फरार, पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म..

दुष्कर्म : नाबालिक से दुष्कर्म कर आरोपी फरार, पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म..