in ,

सिरमौर में हादसा : फिर खाई में लुढ़की अनियंत्रित पिकअप

सिरमौर में हादसा : फिर खाई में लुढ़की अनियंत्रित पिकअप

सिरमौर में हादसा : फिर खाई में लुढ़की अनियंत्रित पिकअप

सात लोग थे पिकअप में सवार, चौरास- नौहराधार सड़क पर खोया नियंत्रण

पुलिस टीम मौके के लिए रवाना, हादसे को होगी जांच

देर शाम करीब साढ़े छह बजे रौंडी के पास एक एप्लाइड फॉर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार पिकअप चौरास से नौहराधार की ओर जा रही थी कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पिकअप में गहरी खाई जा गिरी।

Indian Public school

हादसे में चालक कमलराज पुत्र सुंदर सिंह (37) गांव छोगटाली, सुरेंद्रा पत्नी कमलराज (35) गांव छोगटाली, स्नेहा पुत्री कमलराज (14) गांव छोगटाली, रघुवीर सिंह पुत्र मेहर चंद (33) निवासी गांव चौरास, तपेंद्र सिंह पुत्र सोहनलाल (28) निवासी गांव चौरास, नितेश पुत्र सुभाष(20) गांव छोगटाली, राजवंती पत्नी रघुवीर (30) गांव चौरास गांव घायल हुए हैं।

Bhushan Jewellers 2025

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस में नौहराधार सीएचसी लाया गया, जहां छह घायलों का उपचार चल रहा है। जबकि तपेंद्र सिंह को गहरी चोटें आने के चलते चिकित्सकों ने सोलन रेफर किया।

उधर, एएसआई नौहराधार जय सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर भेजी गई है। हादसे की जांच की जा रही है।

Written by newsghat

नाहन में रियासतकाल से चली आ रही पतंगबाजी की परंपरा अब लगी सिमटने

नाहन में रियासतकाल से चली आ रही पतंगबाजी की परंपरा अब लगी सिमटने

दर्दनाक : पीडब्ल्यूडी में कार्यरत बेलदार ने उठाया ये खौफनाक कदम

दर्दनाक : पीडब्ल्यूडी में कार्यरत बेलदार ने उठाया ये खौफनाक कदम