in

हिमाचल में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश

हिमाचल में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश

हिमाचल में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश

विवाहित होने के बावजूद आरोपी युवती को देता रहा शादी का झांसा

हिमाचल प्रदेश में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत में आरोप है कि आरोपी विवाहित होने के बावजूद भी युवती को शादी का झांसा देकर बहलता-फुसलता रहा और पीड़िता की इज्जत को तार-तार कर डाला। शिकायत पर पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Bhushan Jewellers Dec 24

मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक शिकायत में युवती ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नौकरी करती थी। मगर अब उसकी नौकरी छूट गई है। कंपनी में नरेंद्र नाम का एक लड़का था, जिसने उससे झूठ बोला कि वह अविवाहित हैं। शादी का झांसा दिया और काफी समय से इसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र की पत्नी भी इसके कमरे पर किसी व्यक्ति को लेकर आई और इससे मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद इसने नरेंद्र से बातचीत करना छोड़ दिया और उससे सभी तरह का संपर्क तोड़ लिए। युवती का कहना है कि नरेंद्र शादीशुदा होने के बाद भी उससे झूठ बोलकर और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और जिंदगी खराब कर दी।

मामले की पुष्टि बद्दी के डीएसपी नवदीप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती और उसकी मां की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व 506 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Written by

पांवटा साहिब में 17 सितंबर को 14 स्थानों पर होगी कोविड वैक्सीनेशन, जानिये कहां-कहां?

पांवटा साहिब में 17 सितंबर को 14 स्थानों पर होगी कोविड वैक्सीनेशन, जानिये कहां-कहां?

ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल को दी ये सौगात, आक्सीजन प्लांट का भी जल्द होगा उद्घाटन

ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल को दी ये सौगात, आक्सीजन प्लांट का भी जल्द होगा उद्घाटन