in

22 दिसंबर को मार्केट में आ रही है धाकड़ Smartwatch, 501mAh बैटरी के साथ

22 दिसंबर को मार्केट में आ रही है धाकड़ Smartwatch, 501mAh बैटरी के साथ

22 दिसंबर को मार्केट में आ रही है धाकड़ Smartwatch, 501mAh बैटरी के साथ

मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स, कीमत हुई लीक

आज के समय मे सभी लोगों को नए स्मार्ट वाच पहने का शौक होता है, ऐसे में एक नया स्मार्ट वाच वीवो वॉच 2 (Vivo Watch 2) को चीन मार्केट में 22 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया जायेगा, तथा इस स्मार्ट वॉच को लेकर लगातार अलग अलग व नई खबरें सामने आ रहा है।

यदि हम लीक रिपोर्ट्स की मानें तब वीवो वॉच 2 एक गोलाकार डायल से लैस होगा, तथा कंपनी ने पुष्टि किया है कि वीवो वॉच 2 एक बार चार्ज करने पर यह सात दिनों तक चल सकता है, और वीवो ने वीबो पर इसकी आधिकारिक तस्वीर साझा किया है, जिससे यह पता चलता है कि यह वीवो वॉच 2 को सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लॉन्च किया जाएगा, और घड़ी में काले और सफेद कलर ऑप्शन के मौजूद रहेगा, यह भी माना जा रहा है कि वीवो वॉच 2 में 5ATM-रेटेड वॉटर रेजिस्टेंस व 501mAh की बैटरी मौजूद होगा।

यह स्मार्टवॉच पहले से ही वीवो चाइना की वेबसाइट पर प्री आर्डर के लिए उपलब्ध है, तथा हालांकि , चीनी टेक दिग्गज ने अभी तक इसकी कीमत या फिर वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध अबतक नही कराया है, तथा हाल ही में एक लीक में दावा किया गया है कि यह वीवो वॉच 2 में ब्लूटूथ व eSIM वेरिएंट होगा, तथा लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,500 रुपये) और eSIM वर्जन की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,300 रुपये) होने का उम्मीद लगाया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

वही हम बाते करे तब वीवो वॉच 2 के लेदर व सिलिकॉन स्ट्रैप कलर ऑप्शन में आने की संभावना है, तथा यह भी अफवाहों बै की इसमें 501mAh की बैटरी होगा, तथा आपको बताते चले कि वीवो वॉच में 478mAh की छोटी बैटरी लगा था।

वहीं, दूसरी तरफ विवो S12 व S12 प्रो के डाइमेंशन 1200 चिपसेट, 50-मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी कैमरे व 108-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे जैसे स्पेक्स के साथ आने की उम्मीद है, दोनों फोन में 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकते हैं तथा वैनिला मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में कर्व्ड एज स्क्रीन हो सकती है।

Written by Newsghat Desk

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी इन दिनों होंगें पांवटा साहिब विधानसभा के प्रवास पर

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी इन दिनों होंगें पांवटा साहिब विधानसभा के प्रवास पर

प्रधानमंत्री से शिलान्यास की तैयारियों के बीच रेणुका जी बांध विस्थापितों ने किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री से शिलान्यास की तैयारियों के बीच रेणुका जी बांध विस्थापितों ने किया प्रदर्शन