in

Best fitness band under 1000 on Amazon | अमेजन पर 1000 से कम कीमत वाले बेस्ट फिटनेस बैंड

Best fitness band under 1000 on Amazon | अमेजन पर 1000 से कम कीमत वाले बेस्ट फिटनेस बैंड
Best fitness band under 1000 on Amazon | अमेजन पर 1000 से कम कीमत वाले बेस्ट फिटनेस बैंड

Best fitness band under 1000 on Amazon | अमेजन पर 1000 से कम कीमत वाले बेस्ट फिटनेस बैंड

 

आज हम ऐसी बेस्ट फिटनेस बैंड के बारे में बताने वाले हैं, जो आप के पूरी दिनचर्या मैं खर्च होने वाली ऊर्जा को काउंट करेगी तथा इसके अतिरिक्त इन फिटनेस bands में आपकी heart bit तथा स्टेप काउंट भी करेंगीं। पूरे दिन की आपके द्वारा की गई सभी गतिविधियों को की समय सारणी की देखरेख करते हुए आपके गोल को पूरा करने में मदद करेंगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

जिन लोगों के पास महंगी फिटनेस बैंड खरीदने का अच्छा बजट नहीं है तो उनके लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित हो सकता है। फिटनेस बैंड की आवश्यकता ज्यादातर खिलाड़ियों तथा ऑफिस वर्कर को ज्यादा आवश्यकता होती है। क्योंकि उनके द्वारा पूरे दिन में खर्च की गई ऊर्जा के अनुसार अपनी डाइट को समय पर ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त वह व्यक्ति भी इस बैंड को खरीद सकते हैं, जो घर पर योग व जिम में कसरत कर रहे हो।

आइए जानते हैं कि इन फिटनेस बैंड्स की क्या विशेषताएं हैं, विस्तार से जानते हैं, तो चलिए कंटेंट की शुरुआत करते हैं-

MI band 3

सबसे पहले नंबर पर रखूंगा एमआई बैंड 3 को क्योंकि एमआई ब्रांड इंडिया में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है, इसके सभी प्रोडक्ट एक बेहतर क्वालिटी के होते हैं। एमआई बैंड 3 अंडर 1000₹ में amazon पर देखने को मिल जाता है। जोकि इस प्राइस रेंज में आपको शायद ही कोई फिटनेस बैंड देखने को मिले। एम आई का ब्रांड होने के साथ साथ एक अच्छी क्वालिटी भी देखने को मिल जाती है।

Features
Mi band 3 आपको 0.78 inch की एक ओलेड डिस्पले रे के साथ देखने को मिल जाती है।
इसके अतिरिक्त 80 multiple 120 स्क्रीन रेगुलेशन देखने को मिल जाता है।

एमआई बैंड 3 में डिस्प्ले की क्वालिटी काफी बेहतर दी गई है। इसलिए यह काफी ज्यादा लाइट में भी अच्छी तरीके से नंबर को दिखाता है।

MI band 3 में आपको कलरफुल डिस्प्ले देखने को नहीं मिलता है, इसमें आपको ब्लैक एंड वाइट डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Mi band 3 की build quality की बात करूं तो मैंने जहां तक इसको यूज़ किया है, तो मुझे काफी बिल्ड क्वालिटी पसंद आई है।

Mi band 3 का display थोड़ा सा उभरा हुआ है, यानी की साइड से गोल है।

यदि हम इसके वजन के बारे में बात करें तो यह मात्र 20 ग्राम का देखने को मिल जाएगा। क्योंकि काफी हल्का वजन है।

यह फिटनेस बैंड आपको सिंगल कलर ब्लैक में देखने को मिलेगा।

Mi band 3 की 110AMAH की बैटरी देखने को मिलेगी। इसका बैटरी बैकअप 20 दिनों तक रहता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाएगी।

Mi band 3 को चार्ज करने के लिए किसी भी एडॉप्टर से चार्ज किया जा सकता है।

Mi band 3 पूरी तरह से वाटर प्रूफ है, जोकि waterproof 50M है।

Activity tracking mode

Mi band 3 में आपको heart rate sensor देखने को मिल जाएगा जो आपकी हार्टबीट को अकाउंट करेगा इसके अलावा इसमें कई तरह के मोड़ दिए गए हैं, जैसे कि ट्रेडमिल मोड, वॉक मोड, टाइमर मोड स्टेप काउंट मोड ऐसे ही कई मोड देखने को मिल जाएंगे।

आपको एमआई बैंड 3 में नोटिफिकेशन मोड का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट करके आप व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेज, अलार्म, इनकमिंग कॉल इत्यादि नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे।

Realme band

दूसरे नंबर पर हमने realme fitness band को रखा है यह भी एक ऐसा ब्रांड है, जो पूरी दुनिया में बहुत तेजी से उभर कर सामने आया है। और इसके भी प्रोडक्ट काफी बेहतर क्वालिटी के होते हैं। यह भी अंडर 1000 रुपए मैं आपको देखने को मिल जाता है।

Features

रियल मी बैंड में 0.96 इंच का TFT LCDडिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

इसका स्क्रीन रेगुलेशन 160 multiple 80 के साथ देखने को मिल जाता है।

इसका डिस्प्ले एमआई बैंड 3 से बड़ा है, जो एमआई फिटनेस बैंड में ओलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

रियल मी बैंड में आपको ज्यादा सूरज की रोशनी में भी आप अच्छे से देख पाएंगे, लेकिन एमआई बैंड 3 में थोड़ी सी विजिबिलिटी कम है।

रियल मी का यह फिटनेस बैंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाएगा।
Realme band में आपको कलर फुल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जोकि इस प्राइस रेंज में फिटनेस बैंड कलरफुल मिलना बड़ी बात है।
Realme band की जो बिल्ड क्वालिटी है, वह भी काफी बेहतरीन है और इसके साथ-साथ इसका डिजाइन भी काफी शानदार देखने को मिलता है।

इस फिटनेस बैंड का जो स्क्रीन है वह बिल्कुल flat है।

रियल मी का जो फिटनेस बैंड के ट्रैप्स आपको अलग-अलग रंगों में मिल जाएगा जबकि ब्लैक, ग्रीन तथा पीला।

रियल मी बैंड में आपको 90MAH की बैटरी देखने को मिलेगी तथा इसका बैकअप 10 दिन का होता है।

रियल मी फिटनेस बैंड को चार्ज करने के लिए उसी के सूटकेस में लगाना होगा।

रियल मी के इस फिटनेस बैंड में आपको ip68 की रेटिंग देखने को मिलेगी इसके अलावा धूल मिट्टी से अपने आप का बचाव भी करती है।

Activity tracking mode

इस फिटनेस बैंड में आपको हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर दिया गया है जो कि आपकी हार्ट बीट को काउंट करेगा। इस प्राइस रेंज में आपको रियल टाइम हार्टबीट सेंसर दे रखा है। इसके अलावा आपको इसमें कई सारे मोड देखने को मिल जाते हैं जैसे कि walk mode, grademile mode टाइमर मोड इसके अतिरिक्त और भी आपको मोड देखने को मिल जाएंगे।

इसके अलावा इस रियलमी बैंड में आपको कुछ एक्स्ट्रा मोड देखने को मिल जाएंगे, जैसे कि योगा क्रिकेट मोड रनिंग मोड ऐसे ही आपको कुछ इंटरेस्टिंग मोड देखने को मिलेंगे।

हर फिटनेस बैंड में नोटिफिकेशन का सपोर्ट होना जरूरी होता है जोकि इस रियल में बैंड में आपको देखने को मिल जाएगा जैसे कि सोशल मीडिया नोटिफिकेशन मोड, इनकमिंग कॉल मैसेज हो गया, अलार्म नोटिफिकेशन, वेदर नोटिफिकेशन, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन तो इन चीजों का सपोर्ट देखने को मिलता है।

Ptron pulsefit F121

अब हम तीसरे नंबर पर ptron के फिटनेस बैंड को रखते हैं जो कि यह अंडर 1000 मैं आपको देखने को मिल जाता है। इस ptron फिटनेस बैंड कब प्राइस मात्र ₹899 है जो कि ऊपर दी गई सभी फिटनेस बैंड्स में सबसे सस्ती है। तो चलिए देख लेते हैं इस फिटनेस बैंड में ₹899 में कितने फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Features

इस फिटनेस बैंड में आपको 0.96 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

इसके अलावा 899₹ में आपको 90mah बैटरी देखने को मिल जाएगी।

90mah की बैटरी आपको 5 दिनों का कम से कम बैकअप मिल जाएगा।

Ptron के इस फिटनेस बैंड को 3 घंटे में चार्ज कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त ip65 की रेटिंग देखने को मिलेगी। जो की पूरी तरीके से वाटरप्रूफ है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ भी देखने को मिल जाएगा। इसके लावा इसकी कनेक्टिविटी 10 मीटर दूरी तक है।

यह फिटनेस बैंड अपने आप को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है।

इस फिटनेस बैंड में display TFT कलर्स में देखने को मिलेगी।

सबसे अच्छी बात इस बैंड किया है कि इसमें टच कंट्रोल आपको देखने को मिलेगा।

यदि resolution की बात करें तो 135 multiple 240 के साथ देखने को मिलेगा।

या बैंड आपको चार अलग-अलग रंगों जैसे कि ब्लैक रेड ब्लू और ग्रीन के साथ देखने को मिलेगा।

इस बैंड को चार्ज करने के लिए इसी में यूएसबी पॉइंट दिया गया है, जिसको आप किसी भी charging एडॉप्टर में लगाकर चार्ज कर सकते हैं।

Activity tracking mode

Ptron के band में आपको हार्ट रेट सेंसर देखने को मिल जाएगा जो आपकी हार्टबीट काउंट की जानकारी देगा।

इसके अतिरिक्त बैंड आपके द्वारा चले गए इस टेस्ट को भी अकाउंट करता है। यदि आप एक स्पोर्ट्स मैन है तो आपके लिए यह फिटनेस बैंड आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

यदि आप एथेलेटिक प्लेयर है प्रतिदिन आप ट्रेनिंग करते हैं तो यह फिटनेस बैंड आपकी चली गई दूरी को किलोमीटर में काउंट करेगा।

इसके अतिरिक्त आपने ट्रेनिंग के दौरान कितनी कैलोरी को खत्म की वह भी काउंट करेगा।

Ptron के इस फिटनेस बैंड में आपकी बीपी मापने का भी ऑप्शन दे रखा है, लेकिन मैं इस पर भरोसा नहीं करता क्योंकि बीपी मापने के लिए एक स्पेशल इक्यूटमेंट की जरूरत होती है।

इसमें आप अपने बॉडी का ऑक्सीजन लेवल को भी चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको यहां पर 5 sport मोड भी देखने को मिल जाएंगे, जैसे की रनिंग, क्लाइंबिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, राइडिंग।

यहां पर आपको और कुछ नोटिफिकेशन मोड देखने को मिल जाते हैं जैसे कि मैसेज नोटिफिकेशन, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन मोड कॉलिंग नोटिफिकेशन मोड।

इस फिटनेस बैंड को सबसे अलग बनाने वाला सबसे बेहतरीन फीचर्स है, जो कि find phone का है। जी हां यदि आपका फोन इधर-उधर रखा है, मिल नहीं रहा तो आप इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने फोन को ढूंढ सकते हैं।

इसमें आप म्यूजिक देखने को मिल जाता है जिससे आप म्यूजिक को आगे पीछे करके पॉज और प्ले कर सकते हैं।

Lenovo HX06

सबसे लास्ट में रखता हूं lenovo का फिटनेस बैंड lenovo HX06 को क्योंकि यह थोड़ा सा 1000 रुपए से महंगा है, अमेजॉन पर जिसकी कीमत है, 1299 रुपए जिन लोगों के पास ₹1000 से ऊपर का बजट है वह इस फिटनेस बैंड के साथ जा सकते हैं। तो चलिए इस फिटनेस बैंड के फीचर के बारे में जान लेते हैं..

Features

लेनोवो के इस फिटनेस बैंड की बॉडी और प्लास्टिक की बनी है, जोकि बैंड को एक बेहतरीन लुक प्रदान करती है।

फिटनेस बैंड का प्राइस भी अच्छा है, और इसमें दिए जाने वाले फीचर भी अच्छे हैं।

लेकिन इसमें हार्ट रेट सेंसर मिसिंग है, जिन लोगों को हार्ट रेट सेंसर की जरूरत नहीं है, उन लोगों के लिए यह फिटनेस बैंड बेहतर हो सकता है।

इस बैंड में 60mah की बैटरी देखने को मिल जाती है।

यदि बात करूं इस बैंड की डिस्प्ले की तो 0.87 inch की oled display देखने को मिल जाएगी।

इसके अलावा यदि बैंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाएगा।

क्या आपको ip67 वाटर प्रूफ के साथ देखने को मिल जाएगा।

इस बैंड को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट में लगाना होगा। जैसे कि किसी चार्जिंग एडेप्टर या फिर ट्रैवल चार्जर लगा सकते हैं।

Activity tracking mode

सबसे पहले इस बैंड को ऑन करते ही आपको इसमें समय देखने के लिए एक घड़ी देखने को मिल जाएगी।

उसके बाद आपको स्टेप काउंट के लिए एक मेनू देख जाएगा इसमें आप अपने चले हुए स्टेप को काउंट कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप लंबा सफर करते हैं, तो आपको इसमें डिस्टेंस ट्रैवल का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

यदि आप एक हार्ड वर्कर है या खिलाड़ी है या कोई भी काम करते हैं, आपने उस काम करते हुए जितनी भी कैलोरी बर्न करी है, वह सब समय समय यह fitness band दिखाता रहेगा।

इस बैड को अपने फोन से कनेक्ट करने के लिए आपको लेनोवो हेल्थी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।

इसके अलावा ऊपर दी गई सभी फिटनेस बैंड की तरह आपको इसमें भी नोटिफिकेशन के कई मोड देखने को मिल जाते हैं जैसे इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन मैसेज नोटिफिकेशन इत्यादि मोड देखने को मिल जाएंगे। इस बैंड के सबसे खास बात यह है कि जब आपके फोन पर मैसेज या नोटिफिकेशन आएगा तो यह ऑटोमेटिक वाइब्रेट होने लगेगा।

Conclusion

हमने आपको अंडर 1000 में टॉप फॉर फिटनेस बैंड के बारे में बताया है। जो आपको आसानी से अमेजॉन पर उपलब्ध है। यदि आप इसकी रेटिंग और इन बैंड की गहराई से जानकारी पाना चाहते हैं तो आप सभी बैंड के नीचे दिए गए लिंक पर एक-एक पर क्लिक करके जान सकते हैं।

ऐसे इंटरेस्टिंग टैक्स रिलेटेड आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें। यदि आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में अवश्य बताएं और आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

धन्यवाद!

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by newsghat

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 4 भट्टियों नष्ट की….

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 4 भट्टियों नष्ट की….

पीसीसी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का पावंटा साहिब में हरप्रीत सिंह रतन ने समर्थकों के साथ किया जोरदार स्वागत…

पीसीसी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का पावंटा साहिब में हरप्रीत सिंह रतन ने समर्थकों के साथ किया जोरदार स्वागत…