in

Car Insurance Renewal Tips: कार इंश्योरेंस हो गया है खत्म, बेहतर डील के साथ रिन्यू करने से पहले ले ले संपूर्ण जानकारी…

Car Insurance Renewal Tips: कार इंश्योरेंस हो गया है खत्म, बेहतर डील के साथ रिन्यू करने से पहले ले ले संपूर्ण जानकारी…
Car Insurance Renewal Tips: कार इंश्योरेंस हो गया है खत्म, बेहतर डील के साथ रिन्यू करने से पहले ले ले संपूर्ण जानकारी...

Car Insurance Renewal Tips: कार इंश्योरेंस हो गया है खत्म, बेहतर डील के साथ रिन्यू करने से पहले ले ले संपूर्ण जानकारी…

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार सक्रिय कार बीमा पॉलिसी के बिना कार चलाना एक दंडनीय अपराध है। यदि आप इसकी समाप्ति से पहले बीमार रिन्यू नहीं कर पाते हैं तो बीमा कंपनी आपकी कार का निरीक्षण कर सकती है।

यदि आपकी गाड़ी का भी इंश्योरेंस खत्म होने जा रहा है तो ऐसे में आपको इंश्योरेंस रिन्यू कराने से पहले इस खबर को पढ़ लेने से काफी फायदा मिलने वाला है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंश्योरेंस रिन्यू के दौरान आप किन बातों का ध्यान रख सकते हैं जिससे आपको एक बेहतर डील मिलने वाली है।

वैसे तो आज की डेट में सब कुछ डिजिटल है डिजिटल के इस जमाने में आप घर बैठ कर ही किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट बैंकिंग या कोई भी अन्य काम ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। वैसे ही यदि आपको अपनी कार का बीमा करवाना है,तो उसे भी आप ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठकर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

हमेशा याद रखें

1. खुद से करें रिन्यू

कार का बीमा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है बिना बीमा के आपका कार चलाना बहुत महंगा पड़ सकता है, ऐसे में वाहन का मालिक घर बैठे बैठे ही अपने इंश्योरेंस को रिन्यू करवा सकते हैं, ऑनलाइन इसका एक सर्वोत्तम माध्यम है।

2. अपने कवरेज की समीक्षा करें

अपने कार का बीमा करवाते समय यह जरूरी नहीं है कि आपको वही बीमा करवाना है जो आप हर वर्ष करवाते हैं आप अपनी वर्तमान की जरूरतों को देखते हुए अपने कवरेज को बड़ा और घटा सकते हैं।

3. अपने बीमाकर्ता की समीक्षा करें

जब आप बीमा कवरेज लेने का फैसला लेते हैं तो आप अपने मौजूदा बीमा करता द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की समीक्षा कर सकते हैं कि वह आपको किस प्रकार की सेवाएं दे रहे हैं वह आपके लिए बेहतर है या नहीं और यदि नहीं है तो आप उससे बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

4. सही आईडीवी चुनें

बीमित घोषित मूल्य या आईडीवी जैसा कि इसे संदर्भित किया जाता है, आपके बीमा प्रीमियम पर सीधा प्रभाव डालता है। यह आपकी कार की कीमत का मौजूदा बाजार मूल्य है। इसे वाहन के रीसेल प्राइस के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए।

5. डिस्काउंट लें

कार में एंटी-थेफ्ट डिवाइस लगा होता है तो आपको कार बीमा प्रीमियम पर छूट मिल जाती है। बीमा कंपनियां ऐसे में छूट प्रदान करती हैं यदि चोरी-रोधी उपकरण ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित हो। चोरी रोधी उपकरण गाड़ियों में लगा होने से बीमा कंपनियों को फायदा होता है। ऐसे में चोरी होने की संभावना कम रहती है।

6. एनसीबी लेना न भूलें

कार बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रदान करती हैं, जो पॉलिसी अवधि के दौरान दावा नहीं करते हैं। एनसीबी एक वृद्धिशील लाभ है; यह 50% तक जा सकता है बशर्ते आप लगातार पांच वर्षों की अवधि के लिए दावा न करें।

7. इंश्योरेंस तिथि समाप्त होने से पहले कराएं रिन्यू

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार सक्रिय कार बीमा पॉलिसी के बिना कार चलाना एक दंडनीय अपराध है। यदि आप इसकी समाप्ति से पहले बीमार रिन्यू नहीं कर पाते हैं तो बीमा कंपनी आपकी कार का निरीक्षण कर सकती है।

जानें कैसे घर बैठे ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं इंश्योरेंस पॉलिसी, फॉलो करें ये स्टेप्स

बीमादाता की वेबसाइट पर जाएं।

दिए गए विवरण को भरें।

अपनी कार पंजीकरण संख्या भरें।

मोबाइल नंबर और ईमेल पता भरें।

ये जान लेने के बाद की आप किस कवर को चुनना चाहते हैं उसमें पॉलिसी विवरण और ऐड-ऑन दर्ज करें।

इसके बाद प्रीमियम राशि का भुगतान करके प्रक्रिया को पूरा करें।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक हादसा : जीप और बुलेट की जोरदार टक्कर में दो घरों के इकलौते बेटों की मौत….

दर्दनाक हादसा : जीप और बुलेट की जोरदार टक्कर में दो घरों के इकलौते बेटों की मौत….

Infinix InBook X1 Neo: 14 इंच फुलएचडी स्क्रीन और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त लैपटॉप….

Infinix InBook X1 Neo: 14 इंच फुलएचडी स्क्रीन और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ ये जबरदस्त लैपटॉप….