Car Loan Repayment Tips: कार लोन से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका! इस स्मार्ट तरीके को अपनाएंगे तो लोन से जल्दी छूट जाएंगे! देखें पूरी डिटेल
Car Loan Repayment Tips: वर्तमान समय में यदि आप चाहते हैं कि आपके लोन की ईएमआई जल्दी से जल्दी समाप्त हो जाए तब आपको इसके लिए आप हर महीने ईएमआई के भुगतान में थोडा ज्यादा भुगतान करने की आवश्यकता होगी।
इसे आप बजट बना कर ही कर सकते हैं, इसके साथ ही जब भी आपके पास पैसे जमा हो जाए तब भी उसे अपने लोन से कम करवा सकते हैं। जिसका असर यह होता है कि आपके लोन की राशि कम धीरे धीरे कम होते जाती है।
Car Loan Repayment Tips: कार लोन से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये तरीका! इस स्मार्ट तरीके को अपनाएंगे तो लोन से जल्दी छूट जाएंगे! देखें पूरी डिटेल
Car Loan Repayment Tips: वर्तमान में जब भी कोई लोन लिया जाता है तब उसके लिए हर महीने ईएमआई चुकाने की आवश्यकता होती है।
भारत में कार लेने वाले ज्यादातर लोग लोन (Vehicle Loan ) का सहारा लेते ही है, और ऐसे में उन्हें कार की वैल्यू के साथ ही लोन पर लगने वाले ब्याज का भी भुगतान करने की आवश्यकता होती है।
क्या आप भी अपने लोन की ईएमआई से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं? तो ऐसे में हम आज आपके लिए कुछ स्मार्ट टिप्स लेकर आये हैं, जिसे अपनाकर आप भी तनाव मुक्त हो सकते हैं।
Car Loan Repayment Tips: सबसे पहले रखें इस बात का ध्यान
वैसे तो जब भी कार लोन या अन्य कोई लोन लेने जा रहे हैं तब आपको सबसे पहले लोन के बारे में सारी जानकारी पहले ही हासिल कर लेना चाहिए। जिसमें लोन पर लगने वाली कई फीस के साथ ही ब्याज तथा ब्याज दर की जानकारी भी शामिल किया जाता है।
इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपका लोन कितने साल तक चलने वाला है। यह सभी जानकारी हासिल करने के बाद आप लोन के भुगतान की प्लानिंग सही तरीके से कर सकते हैं।
Car Loan Repayment Tips: इसके बिना नहीं छूट पाएंगे लोन से
वर्तमान में जब आपको लोन तथा उसके भुगतान के बारे में सभी जानकारी पता चल जाए तब आप एक बजट का निर्माण कर ले।
आपको हर महीने का भी बजट बनाना होगा जिसमें ईएमआई की राशि अलग से रखनी चाहिए ताकि किसी भी महीने आपकी ईएमआई न चुके, और समय से ईएमआई पट जाए।
Car Loan Repayment Tips: ईएमआई से जल्दी छुटकारा पाने के लिए उठाएं ये जरूरी कदम
वर्तमान में यदि आप चाहते हैं कि आपके लोन की ईएमआई जल्दी से जल्दी समाप्त हो जाए, तब आपको इसके लिए हर महीने ईएमआई के भुगतान में थोडा ज्यादा भुगतान करने की जरूरत होगी।
इसे आप बजट बनान कर ही कर सकते हैं, इसके साथ ही जब भी आपके पास पैसे जमा हो जाए तब भी उसे अपने लोन से कम करवा सकते हैं, और इसका जिसका असर यह होगा कि आपके लोन की राशि कम होते चला जाता है।
Car Loan Repayment Tips: लोन से छुटकारा पाने के लिए काम आएगा ये जरूरी टिप्स
वर्तमान में आपको अपने ऑफिस से बोनस प्राप्त होता है या फिर टैक्स भुगतान का रिफंड मिलता है तब इसका उपयोग भी आप अपने लोन की राशि को कम करने में कर सकते हैं।
Car Loan Repayment Tips: अगर ये काम किया तो फंस जाएंगे कर्ज के जाल में
आप हमेशा यह कोशिश करें कि आपकी ईएमआई स्किप न हो, क्योंकि ईएमआई स्किप होने पर आपको अतिरिक्त भुगतान करने की आवश्यकता होती है।