Cryptocurrency news in hindi : 24 घंटे में 10 हजार बन गए 7 लाख, टाटा नाम की ये क्रिप्टो क्वाइॅन ने किया निवेशकों को मालामाल…
इस cryptocurrency ने निवेशकों को 3,430% का तगड़ा रिटर्न…
Cryptocurrency news in hindi : 6 मार्च को बिटकॉइन सहित बहुत सी क्रिप्टोकरेंसी में रिकवरी देखने को मिली है| काॅइनमार्केट के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत मे 1.63% का उछाल आया है और बिटकॉइन 39,503.36 डाॅलर पर आ गया था| वहीं दूसरी सबसे बड़ी करेंसी इथेरियम (ether) की कीमत मे भी 1.16% का उछाल देखा गया है|
इन सभी के बीच एक क्वाइॅन और है जो चर्चा का विषय बना हुआ है इसको इनका नाम है टाटा क्वाइॅन (TATA Coin) यह एक क्रिप्टो कॉइन है जिसने सभी लोगों को हैरान किया हुआ है क्योंकि इसने सिर्फ 24 घंटे में 3430.09 फीसदी की तेजी दिखाई है| यानी कि जिन निवेशकों ने इसमें निवेश किया था उन्हें 3400% से भी अधिक का मुनाफा हुआ है|
आइए और अधिक पेनी टोकन के बारे में जानते हैं….
महज 1 दिन में 7.31 लाख रुपये का फायदा….
Coinmarket.com के अनुसार, क्रिप्टो टोकन Tata coin की कीमत 3,430% की बढ़ोतरी के साथ 0.1914 डॉलर (यानी भारतीय रुपया के हिसाब से 14.63 रुपये) के पार पहुंच गई जो कि एक दिन पहले टाटा क्वाइॅन की कीमत 0.00266 डॉलर (20 पैसा) पर थी।
यदि किसी निवेशक ने ₹10000 1 दिन पहले लगाए होते तो अगले दिन यह राशि 7.31 लाख रुपये मे तब्दील हो जाती|
जानिए इस टोकन के बारे में…
Coinmarket.com के मुताबिक, यह टाटा कॉइन बिनांस स्मार्ट चेन पर बेस्ड कम्युनिटी-संचालित क्रिप्टोकरेंसी है। इस कॉइन उद्देश्य डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस को पूरी तरह से एकदम सुरक्षित बनाना है|
इसका उद्देश्य विश्व भर में निवेशकों सहित सभी मल्टीनेशनल कंपनियों और ऑर्गेनाइजेशन को सुरक्षित पेमेंट सिस्टम प्रदान करना है, जिससे वे ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके आसानी से और बेहतर सुरक्षित रूप से डिजिटल लेनदेन कर सकें।
आपको बता दें कि इस टाटा कॉइन को 100% कम्युनिटी-संचालित बनाया है जिसको ‘You’ के स्वामित्व वाली दुनिया की पहली डिजिटल मुद्रा के रूप में लॉन्च किया गया है। यह डिजिटल करेंसी डिसेंट्रलाइज्ड होने के कारण किसी व्यक्ति, संगठन, संस्था या समूह के स्वामित्व या नियंत्रण में नहीं रहेगी।
ट्रेडिंग वाॅल्यूम में हुई 18773.41 प्रतिशत की वृद्धि….
इस टाटा क्वाइन में पिछले 24 घंटों में कुल ट्रेडिंग वाल्यूम में 18773.41 फीसदी की तेजी हुई है| इस क्वाइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,503,413.69 डॉलर है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में इसका रैंक 2926 पर है और मार्केट कैप 1,700,769 डॉलर है।
इसकी अधिकतम सप्लाई 9,000,000 टोकन….
आपको बता दें कि टाटा क्वाइन की सप्लाई सीमित है यह “डिजिटल गोल्ड” के रूप में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसकी अधिकतम सप्लाई 9,000,000 टोकन है। वही इस क्वाइन को 100% पब्लिक लिक्विडिडी के साथ सूचीबद्ध किया गया था।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|