Diwali Special News: मधुमेह पीड़ितों के लिए दिवाली पर खास तोहफा, एक क्लिक में देखें इसमें क्या है आपके लिए खास
Diwali Special News: क्या आपको मधुमेह है और दिवाली पर मिठाई खाने से परहेज करना पड़ता है? इस बार हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड आपके लिए खास दिवाली तोहफा लेकर आया है।
Diwali Special News: मधुमेह पीड़ितों के लिए दिवाली पर खास तोहफा, एक क्लिक में देखें इसमें क्या है आपके लिए खास
मिल्कफेड दिवाली पर शुगर फ्री हाइजेनिक मिठाइयां बाजार में उपलब्ध करवाने जा रहा है, जिससे अब मधुमेह पीड़ित लोग भी मिठाइयों का आनंद ले सकेंगे। जानें, इस दिवाली कौन-कौन सी मिठाइयां आपके लिए खास हैं।
शुद्ध देसी घी से बनी शुगर फ्री मिठाइयां
मिल्कफेड द्वारा बनाई गई ये शुगर फ्री मिठाइयां शुद्ध देसी घी से तैयार होंगी, जो न सिर्फ स्वादिष्ट होंगी, बल्कि स्वास्थ्य का भी ख्याल रखेंगी।
इस बार शुगर फ्री कोकोनट बर्फी खासतौर पर डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए बनाई जा रही है। इसके अलावा, गुलाब जामुन, अंगूरी पेठा, रसगुल्ला, चमचम और रसभरी मिठाई भी बाजार में उपलब्ध होंगी।
छोटे पैक में मिठाई और डिजिटल पेमेंट सुविधा
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, मिल्कफेड इस बार 400 ग्राम के छोटे पैक में मिठाइयां उपलब्ध कराएगा। साथ ही, ग्राहकों के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, ताकि खरीदारी और भी आसान हो सके।
मिठाइयां कहां मिलेंगी?
मिल्कफेड की मिठाइयां प्रदेश के विभिन्न यूनिट्स जैसे मंडी, शिमला, कांगड़ा, नालागढ़, नाहन और सोलन में उपलब्ध होंगी।
मिल्कफेड के विपणन प्रबंधक डाॅ. संदीप ठाकुर ने बताया कि मिठाइयों में चीनी की जगह माल्टिटोल और फ्रुक्टूलिगोसैकेराइड्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जो मधुमेह पीड़ितों के लिए सुरक्षित हैं।
इस दिवाली, शुगर फ्री मिठाइयों के साथ मनाएं त्योहार की मिठास, और मधुमेह की चिंता छोड़ें!