Electric Scooter In India: इस इलैक्ट्रिक स्कूटर ने देश भर में मचाई धूम, मार्च में सबसे ज्यादा यूनिट बेचकर नंबर 1
Electric Scooter In India: जैसा कि हम जानते हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ओला देश का बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है। इतना ही नहीं बल्कि ओला इलेक्ट्रिक लगातार सात महीनों से देश में नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी बना हुआ है।
अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त बिक्री के बदौलत, कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में 30% की हिस्सेदार अबतक बना चुका है, अर्थात अब बाजार में बिक रहे हर 100 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में 30 स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के ही बिक रहे है।
Electric Scooter In India: इस इलैक्ट्रिक स्कूटर ने देश भर में मचाई धूम, मार्च में सबसे ज्यादा यूनिट बेचकर नंबर 1
Electric Scooter In India: हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के द्वारा मार्च 2023 के बिक्री के आंकड़ों को जारी किया गया है, और अपना कमाल दिखाते हुए कंपनी बीते महीने 27,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करने में सफल हुई है।
कंपनी ने इस साल जनवरी तथा फरवरी में क्रमशः 18,212 यूनिट्स तथा 18,270 यूनिट्स की बिक्री किया था, और मार्च में स्कूटरों की बिक्री फरवरी के मुकाबले लगभग 9,000 यूनिट्स अधिक रहा है, इस तरह से लगातार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक रहा है।।
Electric Scooter In India: S1 और S1 Pro की हुई जबरदस्त बिक्री
यदि हम मौजूदा समय में बात करे तब ओला इलेक्ट्रिक इंडियन मार्केट में S1 तथा S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री कर रही है, तथा S1 व S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1,14,999 रुपये व 1,24,999 रुपये है।
कंपनी की सबसे किफायती ई-स्कूटर S1 Air है लेकिन इसकी बिक्री अब तक शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही मार्केट में यह भी लॉन्च हो जायेगा, और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये से शुरू होता है।
ओला S1 व S1 Pro की बात करें तब इन स्कूटरों में कंपनी क्रमशः 2 kWh तथा 4 kWh की क्षमता की बैटरी प्रदान करता जैस और वहीं S1 Air 3 kWh क्षमता की बैटरी से लैस रहता है।
Electric Scooter In India: रेंज और फीचर्स शानदार हैं
यदि हम फुल चार्ज करते है, तब ओला S1 में 91 किलोमीटर की रेंज तथा 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड आसानी से मिल जाता है, और वहीं S1 Pro की बात करें।
इसमें 181 किलोमीटर की राइडिंग रेंज व 116 किमी की टॉप स्पीड मिल जाता है, और इसमें सबसे सस्ती ई-स्कूटर S1 Air की रेंज 85 किलोमीटर तथा टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा की रफतार से चलता है।
Electric Scooter In India: आपको बता दे कि कंपनी अपने तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कई सारे एडवांस फीचर्स प्रदान कर रही है जो इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य ई-स्कूटरों से काफी अलग बनाते हैं, और कंपनी अपने ई-स्कूटरों में मूवओस 3 (MoveOS 3) ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करता है।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि ओला के ई-स्कूटरों में फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल तथा मैसेज अलर्ट, एडवांस रिजनरेशन मोड व हाइपरचार्जिंग जैसे फीचर्स मिला हुआ है।
इसके साथ ही स्कूटर में हिल होल्ड असिस्ट, विजेट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, वेकेशन मोड, हैजर्ड लाइट, राइड रिपोर्ट तथा पार्टी मोड आदि जैसे कुछ एडवांस फीचर्स भी मिले हुए है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।