in

Electric Scooter In India: ये शानदार ई स्कूटर मिलता है साईकिल के बजट में, एक क्लिक पर जाने प्राइस, फीचर्स और रेंज

Electric Scooter In India: ये शानदार ई स्कूटर मिलता है साईकिल के बजट में, एक क्लिक पर जाने प्राइस, फीचर्स और रेंज
Electric Scooter In India: ये शानदार ई स्कूटर मिलता है साईकिल के बजट में, एक क्लिक पर जाने प्राइस, फीचर्स और रेंज

Electric Scooter In India: ये शानदार ई स्कूटर मिलता है साईकिल के बजट में, एक क्लिक पर जाने प्राइस, फीचर्स और रेंज

Electric Scooter In India: जहां एक और बड़ी संख्या में उपभोक्ता इलैक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रुख कर रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम हैं।

लेकिन इलैक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम काफी ज्यादा होने के कारण बहुत से इच्छुक लोग मन मसोस कर रह जाते हैं। ऐसे में हम यहां एक ऐसे इलैक्ट्रिक स्कूटर की बात करेंगे जो साईकिल के दाम पर बाजार में उपलब्ध है।

Electric Scooter In India: ये शानदार ई स्कूटर मिलता है साईकिल के बजट में, एक क्लिक पर जाने प्राइस, फीचर्स और रेंज
Bhushan Jewellers Dec 24

Electric Scooter In India: जैसा की हमने पहले ही बताया कि देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के कारण लोगों में इलैक्ट्रिक व्हीकल को लेकर लोगों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

वहीं, ये ई-स्‍कूटर पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक नहीं है। हालांकि, ई-स्‍कूटर्स की ज्‍यादा कीमतों के कारण अभी भी ये बड़ी संख्या में लोग इसे चाह कर भी नही खरीद पा रहे हैं।

अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं जो ई-स्‍कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन भारी कीमत की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो आज हम आपको यहां साईकिल के बजट मिल रहे इलैक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में बताएंगे….

Electric Scooter In India: किफायती स्कूटर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है Avon e-Plus

तो आइए इलैक्ट्रिक स्कूटर Avon e-Plus के बारे में बात करते हैं। अगर आप इलैक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और कम बजट में बेहतरीन विकल्‍प चाहते हैं तो एवन ई-प्‍लस ही एक बेहतरीन विकल्प है।

इस इलैक्ट्रिक स्कूटर को इस्‍तेमाल करने से आपकी जेब को भी काफी राहत मिलेगी। देश की राजधानी दिल्‍ली में एवन ई-प्‍लस का शुरुआती कीमत एक्‍स-शोरूम 25 हजार रुपये है।

वहीं, इसकी ऑनरोड कीमत 29,371 रुपये है। इस पर ऑफर भी चल रहा है। वहीं, एवन ई-लाइट की शुरुआती कीमत एक्‍स-शोरूम 28 हजार रुपये है।

Electric Scooter In India: Avon e-Plus की स्पेसिफिकेशन क्या है ..?

बात करते हैं Avon e-Plus की स्पेसिफिकेशन की, तो बता दें कि Avon e-Plus में 232 W BLDC मोटर उपलब्‍ध कराई गई है। यह ई-स्‍कूटर एक बार चार्ज होने पर 50 किमी तक जा सकता है।

Avon e-Plus 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। एक बारीफुल चार्ज होने पर ये 50km की रेंज देता है। एवन ई-प्‍लस इलैक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्‍हील में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक उपलब्‍ध कराए गए हैं

ये ई-स्‍कूटर आपके कम दूरी के छोटे काम करने में आपकी बड़ी मदद कर सकता है। एक तरफ इस ई-स्‍कूटर को खरीदने में आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे तो दूसरी तरफ इसे नियमित रूप से चलाने पर भी आपकी बड़ी बचत होगी।

Electric Scooter In India: ये है Avon e-Plus का बेहतर विकल्प

Avon e-Plus के अलावा बाजार में एक और सस्‍ता ई-स्‍कूटर IVOOMI S1 240 भी उपलब्‍ध है। इस स्‍कूटर में कंपनी 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी पैक उपलब्‍ध कराया है।

यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर एक बार में 240 km तक की दूरी तय कर सकता है। कंपनी इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की गारंटी देती है। दिल्‍ली में इसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 69,999 रुपये है।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Paonta Sahib News: चोर पकड़ने गए पुलिस के जवानों पर हमला, 3 के घायल होने की सूचना, आरोपियों की धरपकड़ जारी

Paonta Sahib News: चोर पकड़ने गए पुलिस के जवानों पर हमला, 3 के घायल होने की सूचना, आरोपियों की धरपकड़ जारी

Credit Card Tax Update: 20 फीसदी महंगा हो जाएगा क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना, बिल में जुड़ेगा 20 फीसदी टैक्स, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Credit Card Tax Update: 20 फीसदी महंगा हो जाएगा क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना, बिल में जुड़ेगा 20 फीसदी टैक्स, पढ़ें क्या है पूरा मामला