in

Elon Musk ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से कमा डाले 41 हजार करोड़

Elon Musk ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से कमा डाले 41 हजार करोड़

Elon Musk ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से कमा डाले 41 हजार करोड़

वर्तमान समय मे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk क्रिप्टोकरेंसी में काफी दिलचस्पी लेते हैं, वे समय समय पर ट्वीट भी करते रहते है और अब उनके एक Tweet ने Dogecoin का भाव अचानक बढ़ा दिया है। मस्क के Tweet के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

आपको बता दे कि मस्क ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट करके बताया कि “अब Dogecoin से टेस्ला के प्रॉडक्ट आसानी से खरीदे जा सकते हैं” बस इतना ही Tweet करने की देरी थी फिर लोग Dogecoin खरीदने पर टूट पड़े, और देखते ही देखते इस Memecoin के भाव 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है।

वही कुछ दिन पहले Elon Musk ने Bitcoin से भी टेस्ला के प्रॉडक्ट के लिए पेमेंट करने की सुविधा देने का अपने ट्वीट के माध्यम से ऐलान किया था।

Bhushan Jewellers Dec 24

आपको बता दे कि कॉइनमार्केटकैप के डेटा के अनुसार मस्क के इस Tweet के बाद Dogecoin का एमकैप भी तेजी से बढ़त देखने को मिला है तथा एक दिन पहले Dogecoin का एमकैप 22.60 बिलियन डॉलर तक गिरा गया था वही आज 01 बजे यह 27 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया।

यह महज एक दिन में 5.50 बिलियन डॉलर यानी करीब 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है, आपको बता दे कि इसका अर्थ यह हुआ कि Dogecoin के इन्वेस्टर्स की संपत्ति एक दिन में 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है।

इसके साथ ही मस्क ने दिसंबर 2021 में कहा था कि Dogecoin को टेस्ट के आधार पर एक्सेप्ट किया जाएगा, तब भी इसकी वैल्यू 20 फीसदी से बढ़ गया था।

एक बार इसी तरह मस्क ने Dogecoin को People’s Crypto करार दिया था, एवं इस Memecoin का वैल्यू उस समय करीब 4000 फीसदी बढ़ गया था आज के दौर में Elon Musk के एक Tweet से क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहता है।

Written by Newsghat Desk

गारंटी से मिलेगा लोन, लेकिन अप्लाई करने से पहले करने होंगे ये छोटे काम

गारंटी से मिलेगा लोन, लेकिन अप्लाई करने से पहले करने होंगे ये छोटे काम

Weight Loss : सोने से पहले बिलकुल भी न करें ये काम, हो जाएंगी स्लिम..

Weight Loss : सोने से पहले बिलकुल भी न करें ये काम, हो जाएंगी स्लिम..