Himachal Crime Alert: हिमाचल में युवती को झूठी शादी के जाल में फंसा कर किया गलत काम फिर बनाया वीडियो! उत्तराखंड की युवती की शिकायत पर 3 के खिलाफ FIR
Himachal Crime Alert: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने अंब के एक युवक पर झूठी शादी कर उसके साथ दुराचार करने और अपने दोस्तों से भी यही करवाने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में, युवती ने हरिद्वार पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद, हरिद्वार पुलिस ने ऊना पुलिस को जानकारी दी।
युवती के अनुसार, अंब निवासी मनोज कुमार ने 25 अगस्त, 2023 को एक मंदिर में उसके साथ विवाह किया। इस विवाह में हरिद्वार के पवन कुमार और रिजवान भी शामिल थे।
आरोप है कि शादी के दस्तावेज पर युवती से अन्य नाम से हस्ताक्षर करवाए गए, जिसका कारण उसे ग्रहों की अशुभता बताकर समझाया गया।
युवती ने बताया कि वह कम पढ़ी-लिखी है और इस कारण उसने मनोज की बातों पर विश्वास किया। विवाह के अगले दिन, मनोज उसे अंब के एक गांव में ले गया और वहां उसके साथ गलत काम किया।
इसके बाद, मनोज अपने दोस्तों पवन और रिजवान को लेकर आया और उनसे भी युवती के साथ जबरन संबंध स्थापित करवाए।
युवती के अनुसार, मनोज ने उसे धमकी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानती है तो वह उसके खिलाफ वीडियो प्रसारित कर देगा।
मनोज ने यह भी कहा कि उसने पवन और रिजवान को डेढ़ लाख रुपये देकर इस झूठी शादी का इंतजाम किया है। यदि युवती उसकी बातों का पालन नहीं करती और विरोध करती है, तो वह उसे बदनाम कर देगा।
इस घटना के बाद, युवती को अगले दिन बस से हरिद्वार भेज दिया गया। युवती का कहना है कि जब उसने इस अत्याचार के खिलाफ शिकायत करने का फैसला लिया, तो मनोज और उसके साथी उस पर चोरी के आरोप लगाने लगे।
इस गंभीर मामले के संज्ञान में आने के बाद, पुलिस अधीक्षक ऊना, अर्जित सेन ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस प्रकार, इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।