Himachal News: महिला चार लोगों के साथ मिलकर कर रही थी ये गंदा काम, पांचों गिरफ्तार
Himachal News: हिमाचल प्रदेश नशे के कारोबारियों को खत्म करने के लिए हिमाचल पुलिस लगातार प्रयासरत है।
बावजूद इसके आए दिन हिमाचल प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार करने वाले एवं नशे में संलिप्त युवा हर रोज देखने को मिल रहे हैं।
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से है जहां पर महिला समेत पांच लोगों को नशीले पदार्थो समेत गिरफ्तार किया गया है।
मंडी सदर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी शहर में एक महिला सहित चार युवकों को हेरोइन व सिरिंज के साथ धर दबोचा है सभी जोकि मंडी में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने मंडी शहर के पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला में एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला और चार युवकों को 13.7 7 ग्राम हेरोइन व सिरिंज सहित रंगे हाथों पकड़ा है। पांचों लोग पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला किराए के मकान में रह रहे थे।
वही मामले में पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जल्द ही न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा और मंडी पुलिस की नशे के कारोबारियों के खिलाफ मुहिम ऐसे ही जारी रहेगी।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।